अर्जुन कपूर को 40 साल की औरत में क्या दिख गया ?

अर्जुन कपूर को 40 साल की औरत में क्या दिख गया?

SD24 News Network
– अर्जुन कपूर को 40 साल की औरत में क्या दिख गया ?

मलाइका की खूबसूरती पे अर्जुन कपूर पागल थे । अर्जुन कपूर की मुलाकात मलाइका से सलमान खान के घर हुई थी । व्हिच से दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी । अर्जुन कपूर को पता था की मलाइका अरबाज़ खान की पत्नी है । तो उन्होंने अर्पिता को प्यार करने का नाटक रचा और उसके बहाने मलाइका से मिलते रहे धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ा और मलाइका ने तलाक दे दिया अरबाज़ खान को और अर्जुन के साथ चली गयी ।




एक कहावत है कि दिल आया मेंढकी पे, तो लाल परी क्या चीज है। दूसरी बात यह है कि मोबाइल कितना ही बड़ा क्यों न हो, सिम का साइज एक ही रहता है अर्थात आदमी व औरत के रिश्ते में ऐसा कुछ भी नहीं है,बस उम्र में ज्यादा अंतर लोगों को अटपटा भले ही लगता हो, लेकिन स्त्री पुरुष को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 




अभी कुछ वर्ष पूर्व कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के उपरांत, अपने से बहुत छोटी याने कि अपनी बेटी की उम्र की किसी औरत से दूसरी शादी कर ली,जो पेशे से पत्रकार है। दिग्विजयसिंह की पत्नी के देहांत के लगभग दो तीन महीनों के अंतराल में ही ये शादी हुई थी। सोशल मीडिया में ये मुद्दा काफी छाया हुआ था। इसलिए मलाइका अरोड़ा व अर्जुन कपूर का मामला मोबाइल व सिम जैसा ही है।
यदि आपके पास भी है कोई मजेदार जवाब तो हमें लिखे । कमेंट करें या ईमेल करे socialdiary121@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *