जिन्होंने खाते खोले वो आज भीख माँग रहे हैं

Those who opened accounts are begging today.

SD24 News Network – जन कल्याण रिपोर्ट  कार्ड 

जन धन योजना – जिन्होंने खाते खोले वो आज भीख माँग रहे हैं । नौकरी होगी काम होगा तो खाते में पैसा जायेगा ना । स्किल इंडिया – इसका बजट वो हड़प गए जिनके पास योजना चलाने के लिए ज़मीन थी । जिनको कुछ सीखना था उनको पर्यटन कराया एक सर्टिफ़िकेट थमाया और वापस भेज दिया । 

मेक इन इंडिया – केवल बैठकों का दौर चलता रहा । बन के कुछ नहीं आया । स्वच्छ भारत – शहर से लेकर गाँव नरक हैं और गंगा तो आज रो रही है । बेटी बचाओ – इसपर तो ना ही बोला जाये तो बेहतर होगा । 

मुद्रा योजना – मुद्रा किनको मिली पता नहीं । 
स्मार्ट सिटी योजना – जन्म से पहले ही दम तोड़ गए ।
स्टार्ट अप इंडिया – स्टार्ट होने से पहले बजट नेता खा गए । 
स्टैंड अप इंडिया – नोटबंदी ने किसी को खड़ा होने का मौक़ा ही नहीं दिया । 

उज्ज्वला योजना – सिलेंडर मिला पर दोबारा भरने का पैसा किस गरीब के पास था ?
नामामी गंगे योजना – लाशें लिए बैठी हैं माँ गंगे। 
और आत्म निर्भर भारत – शायद करोना से ख़ुद ही लड़ने के लिए बनायी गयी थी । साहब कुर्सी हथियाने में व्यस्त थे । 
स्वास्थ्य योजना – कुछ तो जनता भी करेगी ना ?

एक तरफ से जुमला डालो दूसरी तरफ से वोट निकालो।
नामकरण में पारंगत होना एक बात है । कोई भी एजेन्सी कर देगी ।
 योजना पर काम करना ज़रूरी था ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *