फर्जी नाम बताकर निकाह, दावूद का बेटे समीर वानखेड़े की बड़ी मुसीबतें, – काजी खुलासा

SD24 News Network – फर्जी नाम बताकर निकाह, दावूद का बेटे समीर वानखेड़े की बड़ी मुसीबतें, – काजी खुलासा

नवाब मलिक ने एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का निकाहनामा शेयर किया था कि अब समीर वानखेड़े निकाह सिखाने वाले काजी जी भी सामने आए हैं.
काजी मुजम्मिल अहमद का दावा है कि उन्होंने समीर वानखेड़े और शबाना कुरैशी नाम की लड़की से 2006 में शादी की थी। उन्होंने यह भी दावा किया है कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा साझा किया गया निकाहनामा असली है।
फर्जी नाम बताकर निकाह, समीर वानखेड़े दावूद का बेटा, समीर वानखेड़े की बड़ी मुसीबतें, - काजी खुलासा

काजी मुजम्मिल अहमद ने कहा कि मैंने निकाह पढाया था, निकाहनामा बिल्कुल सही है। उस समय समीर, शबाना (पहली पत्नी), पिता सभी मुसलमान थे। काजी ने कहा, ‘अगर समीर हिंदू होता तो शादी नहीं होती।

क्योंकि शरीयत के मुताबिक ऐसा नहीं हो सकता। इस्लाम में, एक गैर-मुस्लिम तब तक मुस्लिम से शादी नहीं कर सकता जब तक कि दूसरा व्यक्ति इस्लाम स्वीकार नहीं कर लेता, काजी शरीयत के खिलाफ नहीं जाता और शादी नहीं सिखाता। आज वह जो कुछ भी कहते हैं, समीर उस समय मुसलमान थे।
काजी ने बताया कि साल 2006 में एक बड़ी जगह पर एक शादी थी, जिसमें कई हाई प्रोफाइल लोगों समेत करीब 2 हजार लोग शामिल हुए थे। काजी ने कहा कि व्यवस्था होने के बाद वह शादी के लिए पहुंचे थे, फिर 15 मिनट के भीतर ही शादी की रस्म अदा कर दी गई.
दावा किया गया था कि समीर वानखेड़े की शादी पूरी तरह से इस्लामिक तरीके से हुई थी। इससे पहले आज सुबह नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का कथित ‘निकाहनामा’ जारी किया था।
नवाब मलिक ने लिखा, 2006 में 7 दिसंबर 2006 को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच शादी हुई थी. ये शादी मुंबई के अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में हुई थी.
महाराष्ट्र के मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘शादी में मेहर के तौर पर 33 हजार रुपये दिए गए। इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे। वह यास्मीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं जो समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *