एन्टी आयरन कॉइन केमिकल फ़्रॉड ।। 3 जिले में FIR ।। स्पेशल टीम करेगी जांच ।।
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, यूट्यूब पर एन्टी आयरन कॉइन और केमिकल के नाम से कई लोग एक्टिव है ।
इन लोगो का काम है अजीब अजूबा वीडियो डालना और लोगों को ठगना । हमारी टीम 4 दिन से, इस्लामपुर, नंदुरा, मलकपुर यानी भुसावल के कई इलाकों में है । काफी सारे सबूत भी इकट्ठा किये है ।
इन लोगों की एक बड़ी गैंग है, इनमें तड़वी सरनेम की एक महिला भी शामिल है । इस गैंग में तड़वी नाम के कई लोग है । अबतक अलग अलग 12 लोगों के नाम, मोबाइल नंबर, और पते की पुष्टि हो चुकी है । जांच जारी है ।
ये लोग इनके इलाके में बुलाकर भी लुटते है, और आने के बहाने से भी लूटते है । आपको बता दे कि जब इनसे कोई लूट जाता है तो ये सोचकर चुप हो जाता है कहाँ जहनझट में पड़े । कोर्ट कचहरी थाने के चक्कर कौन लगाए ।
लेकिन ऐसे बुजदिल डरपोक लोगों की वजह से कई दूसरे लोग भी ठगे जाते है । और यह सिलसिला बढ़ता ही जाता है । इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम ग्राहक बनकर इनके इलाकों में है । आर्थिक व्यवहार भी किया है ।
ऐसे लोगों से सावधान रहें, आर्थिक व्यवहार ना करे ।