Kali Haldi ।। Rice Puller ।। Antique ।। Beware ।। Anti Iron Chemical ।।

Kali Haldi ।। Rice Puller ।। Antique ।। Beware ।। Anti Iron Chemical ।।

SD24 News Network –

जैसे जैसे दुनिया तरक्की कर रही है वैसे वैसे चोर, उचक्के, ठग, डाकू, लुटेरे भी तरक्की कर रहे है ……। अब ठगी भी आधुनिक तरीके से हो रही है । चलिए जानते है ।
Kali Haldi ।। Rice Puller ।। Antique ।। Beware ।। Anti Iron Chemical ।। 

आइए इनसे मिलते है …..।
यह है सोयम स्वयम । ट्रू कॉलर की माने तो इनका नाम राम बाला है, यह महाराष्ट्र के लालखेड़ा गांव के रहने वाले है ……।
यह बहुत चमत्कारी है ….। इनका वीडियो देखिए, इनका कहना है इनके पास काली हल्दी है जो इंसान को रातोरात अमीर बना देती है …..।
Kali Haldi ।। Rice Puller ।। Antique ।। Beware ।। Anti Iron Chemical ।। 
चमत्कारिक हल्दी के गुण आप देखेंगे तो हैरान रह जाओगे ……। इस हल्दी के आगे बंद ताला रखोगे तो बिना चाबी के खुल जायेगा …..।  लोहे की बड़ी सुई यानी नीडल रखोगे तो वह टेढ़ी हो जाएगी, और इसके आगे कपूर रखोगे तो वह अपने आप जलने लगेगा ……। है ना कमाल ?
ऐसी वीडियो पर हजारों कमेंट भी आते है …..। लोग इसका प्राइस पूछते है …..। डील होती है …..।  सारी बाते सोशल मीडिया पर खुलेआम होती है …..। हमने हजारों वीडियो छान डाले, सैकड़ो हल्दी वालों से संपर्क किया…..।
 
Kali Haldi ।। Rice Puller ।। Antique ।। Beware ।। Anti Iron Chemical ।। 
लेकिन किसी ने आजतक यह नही लिखा या कहा कि मैंने यह खरीदा और यह ओरिजनल चीज है …..। हम तो कहते है कि ऐसे लोग हमसे कांटेक्ट करे, हम इन्हें भारत सरकार से पुरस्कार दिलाएंगे, पैसा दिलाएंगे, इज्जत शोहरत दिलाएंगे ……।
Kali Haldi ।। Rice Puller ।। Antique ।। Beware ।। Anti Iron Chemical ।। 

पता है क्यों ….? क्योंकि यह एक नई खोज है । नया अविष्कार है । नई नस्ल के लिए सीखने समझने लायक है । लेकिन ऐसा कुछ नही हो सकता । क्योंकि यह लोग दस बीस हजार, पाँच पच्चीस हजार की उगाही करने के लिए ऐसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते है ……। और लोग ठगे जाते है …..।
एक बात हमारे समझ नही आती खुलेआम यह सबकुछ होता है ……। लेकिन इन ठगों के खिलाफ कोई शिकायत क्यों नही करता होगा ? पता नही ।
लेकिन हम जल्द ही इन ठगों की दुकानदारी बंद करने वाले है । 
Kali Haldi ।। Rice Puller ।। Antique ।। Beware ।। Anti Iron Chemical ।। 
वैसे इन लोगों से हमारी दुश्मनी भी बढ़ी है, यह लोग हमे तकलीफ देने की कोशिश जरूर करेंगे । 
खैर चलिए मिलते है ऐसे ही दूसरे चमत्कारी वीडियो के साथ । तबतक के लिए इजाजत दीजिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *