सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. यह सर्वे कार्वी इनसाइट्स और इंडिया टुडे ने मिलकर किया है.
नई दिल्ली: अगले साल यानी 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं. पूरी दुनिया की नजरें इस बात पर टिकी है कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी सरकार बचा पाएगी या कांग्रेस वापसी करेगी. इस सवाल का जवाब तो 2019 लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद ही मिल पाएगा, लेकिन उससे पहले सामने आया एक सर्वे बीजेपी को थोड़ी परेशानी में डाल सकता है. इस सर्वे में दावा किया गया है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव होत हैं तो बीजेपी को सीधे तौर पर 80 सीटों का नुकसान हो सकता है. सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. यह सर्वे कार्वी इनसाइट्स और इंडिया टुडे ने मिलकर किया है. हालांकि इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल सकता है.
आइए समझते हैं सर्वे की रिपोर्ट
लोकसभा की कुल सीटें जिनपर वोटिंग होते हैं: 543
बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए- 36% वोट मिलने का अनुमान
कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए – 31 % वोट मिल सकते हैं
अन्य दलों के खाते में- 33 % वोट जा सकते हैं.
वोटों के प्रतिशत को सीटों में देखें तो रिजल्ट कुछ प्रकार हो सकते हैं.
लोकसभा की कुल सीटें- 543
एनडीए: 281 सीटें मिल सकती है, जिसमें से अकेले बीजेपी 245 सीटें जीत सकती है.
यूपीए: 122 सीटें मिल सकती है, जिसमें से कांग्रेस के 83 सांसद हो सकते हैं.
अन्य दलों के खाते में 140 सीटें जाती दिख रही है.
प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद
नरेंद्र मोदी- 49%
राहुल गांधी- 27%
कैसे हुआ सर्वे?
देश के 97 संसदीय क्षेत्र के वोटरों से 18 से 29 जुलाई के बीच बात की गई है.
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही 13 अगस्त को सी वोटर और ABP न्यूज की ओर से कराए गए सर्वे की रिपोर्ट में बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का चुनाव हारती दिख रही थी. मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 117 कांग्रेस के खाते में और बीजेपी 106 सीटें जीतने की संभावना जताई गई है.
वहीं 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में बीजेपी 57 और कांग्रेस के 130 सीटों पर जीतने की उम्मीद की गई थी. इसके अलावा सर्वे में छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी का खात्मा और कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद जताई गई थी. सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस 54, बीजेपी 33 और अन्य 3 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.