हमारे विदेश सचिव विजय गोखले ने यह नहीं बताया कि कितने पाकी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि यह “नॉन मिलिट्री स्ट्राइक” है. यानी ,12 मिराज विमानों के ज़रिये जो कार्रवाई हुई है, वह मिलिट्री वाले इलाक़ों पर नहीं था. सिविलियन पर भी नहीं था. एक अन्य भारतीय प्रवक्ता ने मसूद अज़हर का साला, युसूफ अज़हर के मरने की बात कही है
समझ में नहीं आता किस आधार पर टीवी चैनल वाले 300 पाकिस्तानियों के मरने की बात कर रहे हैं? क्या इन्हें ज़रा भी अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास नहीं है? ये क्या केवल उन्माद फैला कर अपनी टीआरपी बढ़ाने और सत्ता के प्रति भक्ति दर्शाने में लगे हैं ?
पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ ग़फ़ूर ने कुछ तस्वीरें जारी की. यह माना कि मुजरफ्फराबाद सेक्टर के बालाकोट जंगल वाले खुले इलाक़े में भारतीय इलाक़े में विमानों से हमले हुए. भारी चीज़ें गिरायी गयीं . जनरल गफूर ने ट्वीट में कहा, “कोई इंफ्रास्टचर डैमेज नहीं हुआ, कोई मरा भी नहीं है.” पाक सेना के प्रवक्ता का बयान इस मायने में महत्वपूर्ण है कि पाक सेना के पास ऐसी कार्रवाई का आधार नहीं बनता जिससे सीमा पार नागरिकों को वह नुकसान पहुंचाए.
ये वो मीडिया है जो सेना को भनक नही होती है और आतंकी ढेर हो जाते हैं सेना पाक में 10 किमी अंदर घुसे तो 70 किमी के अंदर मीडिया घुस के सभी आतंकियों को मार देती है भले कल सारे आतंकी खुद अपनी खबर पढते हो कि वो मर चुके हैं, मोदी का सीना भी मीडिया ने ही नापा था पूरा 56 इंच का था( आप ये मत कहना सुअर का भी होता है) चुनाव होते होते शायद मीडिया पाक को जड से खत्म कर देगी मई में खबर देख लेना पाक का इतिहास रह जायेगा चीन भी खत्म के कगार पर होगा ( गलत बात है आप हसो मत)
हमारी मीडिया ने तीन तलाक खत्म कर दिया था जो केन्द्र सरकार न कर सकी, मंदिर मीडिया ने ही बना दिया, 370 धारा मीडिया ने हटा दी, हर साल 2 करोड़ रोजगार मीडिया ने दे दिया, नये नये उद्योग मीडिया ने लगा दिये, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, डिजिटल इंडिया मीडिया ने कर दिया, विदेशों से कालाधन मीडिया ले आई, मुफ़्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा मीडिया ने कर दिया, पेट्रोल 40 रुपये मीडिया ने किया डीजल 34 रुपये मीडिया ने किया 250 रुपये गैस मीडिया ने की, समान कानून मीडिया ने बना दिया, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित मीडिया ने किया, 20 मीटर 2000 का नोट जमीन के अंदर हो तो मीडिया वाहर ले आती है, धन्य हो
Loading…