SD24 News Network –
अक्सर जानकार लोगों के घरों में पानी को फ़िल्टर करने के लिए केंट मैक्स वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल होता है। यह वाटर प्यूरीफायर साफ पानी को प्योर बनाने के लिए काफी यूजफुल है। साफ पानी इसलिए क्योंकि इस में आर ओ फ़िल्टर नहीं है। इसमें सिर्फ यू व्ही और यू एफ फ़िल्टर है।
यू व्ही फ़िल्टर में, यू व्ही रे का इस्तेमाल कर, पानी में मौजूद हार्मफुल बेक्टेरिया और वायरस को खत्म किया जाता है। लेकिन मरे हुए बेक्टेरिया और वायरस की डेड बॉडी पानी में ही रह जाती है। जो सेहत के लिए काफी खतरनाक होती है ।
मरे हुए बैक्टेरिया की डेड बॉडीज को पानी से छान के बाहर निकालने में यू एफ फ़िल्टर मदद करता है । एक UF फ़िल्टर से गुजरने के बाद पानी लगभग पूरी तरह से प्योर हो जाता है।
पानी में से गंदी स्मेल को ख़त्म करने के लिए एक्टिवेटिड कार्बन फ़िल्टर भी इस प्यूरीफायर में दिया गया है।
केंट वाटर प्यूरीफायर का बॉडी एबीएस प्लास्टिक से बना है, जो काफी मजबूत है। चूंकि इसका टैंक ट्रांसपैरेंट है तो पानी पीने में मन को आनंद होता है कि आप प्योर वाटर पी रहे हैं।
WQA और NSF जैसी अंतरराष्ट्रीय, जानी मानी लेबोरटरी ने इस केंट वाटर प्यूरीफायर के जरिये साफ किये पानी की क्वालिटी को सही माना है। और इस प्यूरीफायर के पानी को प्योर बनाने की प्रोसेस को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया है।
अगर आप भी वाटर प्यूरीफायर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हो तो इस लिंक पर क्लिक करे । काफी बढ़िया डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन खरीदे ।
I loved as much as you will receive carried out right here.
The sketch is attractive, your authored material stylish.
nonetheless, you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following.
unwell unquestionably come more formerly again as exactly the same nearly very often inside case you shield this
increase.!