Mob lynching में इस बार हेड कांस्टेबल की हत्या, मूकदर्शक बने रहे ग्रामीण

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
राजस्थान के राजसमंद जिले में जमीन विवाद से जुड़े एक मामले की जांच करने गए हेड कांस्टेबल की शनिवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भीलवाड़ा के जहाजपुर इलाके के रहने वाले 45 वर्षीय अब्दुल गनी राजसमंद के भीम पुलिस स्टेशन में तैनात थे। 
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने बताया कि भीम थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी एक मामले की जांच के लिए हमेला की बेर गांव गए थे। वह बाइक से लौट रहे थे तो चार-पांच अज्ञात लोगों ने लाठियों से उन पर हमला कर दिया। उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस प्रकरण में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
मूकदर्शक बने रहे ग्रामीण
बताया जा रहा है कि पूरे वाकये के दौरान ग्रामीण मूक-दर्शक बने रहे। बाद में कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अब्दुल गनी फरवरी 1995 में राजस्थान पुलिस की सेवा से जुड़े थे। उन्होंने राजसमंद के कुंवारिया, आमेट, देवगढ़, राजसमंद एवं भीम पुलिस थाना क्षेत्र में सेवाएं दी। जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल के परिवार में चार पुत्रियां और एक पुत्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *