भारत की मिट्टी से बना एक हिंदू वकील राजीव धवन ने देश के दंगा स्पेशलिस्टों के होश उड़ा दिए है

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
भारत की मिट्टी से बना एक हिंदू वकील #राजीव_धवन ने जो हमारे देश की धर्म निरपेक्षता की मिसाल पेश की है बाबरी मस्जिद केस में सुप्रिम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष से अपनी दलील रख कर, अपनी कर्तव्य निष्ठा का पालन किया है, देश के दंगा स्पेशलिस्टों के होश उङ चुके हैं।
सारे विपक्षियों को घुटनों पर लाकर रख दिया है इस वकील ने. सबकी बोलती बंद है। वरिष्ठ वकीलों से लेकर CJI तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
हमें जो चाहिए था मिल चुका है। मुस्लिम पर्सनल लॉ के, इस वकील की दलीलें जब सुनी जाती थी तब सर्वोच्च न्यायालय में सन्नाटा पसर जाया करता था. किसी ने चें तक ना करी. हर कङी को बेबाकी से रखा है और उसका बैलेंस CJI तक नही बना पाते थे.
यह हार संविधान की हार होगी जो की बेहद शर्म की बात होगी
सत्य हमेशा वजनदार होता है। आपकी जीत देश की रूह संविधान की जीत होगी.. अब देखना यह है की गांधी के देश में ,??? के राज में किसका पलङा भारी होता है।
हमें अपनी ज्यूडिशियली पर पुरा विश्वास है।
#सलाम_राजीव_धवन साहब…

Loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *