SD24 News Network
नीता अंबानी को मुस्लिम विरोधी ट्विट पडा भरि, लाखो मुस्लिमो ने पोर्ट किआ जियो सिम
#Fake_Twitt_of_Nita_Ambani
नीता अंबानी (Nita Ambani) का कोई ट्विटर हैंडल नहीं है. इन फर्जी अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे हटा दिया गया है. इन फर्जी अकाउंट को लेकर रिलायंस की तरफ से एक अधिकारिक बयान भी जारी किया गया है.
रिलायंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि नीता अंबानी के नाम से वायरल हुए ट्वीट फर्जी हैं. इसमें कहा गया है, ‘नीता अंबानी के नाम से शुरू किए गए फेक अकाउंट से कई ट्वीट किए गए हैं. हालांकि हम यहां स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि नीता अंबानी के पास कोई आधिकारिक ट्विटर हैंडल नहीं है और उनके नाम या फोटो के साथ चल रहा ट्विटर अकाउंट फर्जी है. उस संदिग्ध ट्विटर हैंडल को सस्पेंड कर दिया गया है.’
इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि लोगों से आग्रह है कि वे ऐसे किसी भी फेक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट से सचेत रहें.
विडियो में दिखाई दे रहे लोगों को जब असलियत का पता चला तो उन्होंने जिओ सिम के पोर्ट को कैंसिल कर दिया….. कृपया किसीके बहकावे में ना आये, जज्बात के बहाव में ना बाहे.,होश से काम लें – धन्यवाद