SD24 News Network
पेन ड्राइव एक ऐसा स्टोरेज डिवाइस है, जिसके अंदर हम अपनी फोटो, फिल्म तथा बहुत सारे काम के दस्तावेज सुरक्षित रख सकते हैं। जब भी हमें कोई नई पेनड्राइव खरीदने की आवश्यकता होती है तो हमारे मस्तिष्क में सबसे पहले यही प्रश्न आता है कि हमें कौन सी पेनड्राइव खरीदनी चाहिए। कई बार हम यह निर्णय लेने में हम बहुत ही असावधानी करते हैं जिसके कारण भविष्य में हमें नुकसान उठाना पड़ता है। हो सकता है पेनड्राइव एक छोटी सी वस्तु हो परंतु हमारा डाटा हमारे लिए सबसे बहुमूल्य होता है, और हम उस बहुमूल्य डाटा को स्टोर करने के लिए पेनड्राइव का प्रयोग करते हैं। यह आकार में छोटी होती है, जिसके कारण हम इसे कहीं भी सुरक्षित रख सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में बहुत तरह की पेनड्राइव उपलब्ध हैं।
SanDisk Ultra Dual 32GB USB 3.0 OTG Pen Drive (Gold)
Amazon Brand – Solimo BlitzTransfer 32GB USB 2.0 Pendrive
जब भी हम किसी दुकानदार से पेनड्राइव खरीदने जाते हैं तो वह आप से ही सबसे पहला प्रश्न यही पूछता है कि आपको कितने जीबी की पेनड्राइव चाहिए। पेन ड्राइव अलग अलग प्रकार की होती हैं जो अलग-अलग क्षमता को दर्शाती हैं। सबसे पहले हमें इस बात का निर्णय लेना चाहिए कि हमें पेन ड्राइव किस कारण चाहिए हमारी आवश्यकता क्या है तथा हमें किस क्षमता की पेनड्राइव की आवश्यकता है। दुकानदार कई बार अपने हिसाब से उसके पास जो भी उपलब्ध समान होता है उसे बेचने की कोशिश करता है। परंतु हमें अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ही उस सामान को खरीदना चाहिए।
SanDisk Cruzer Blade 32GB USB Flash Drive
Toshiba U202 16GB USB 2.0 Pendrive (Blue)
non drowsy allergy medication canada allergy pills on sale prescription vs over the counter