Social Media पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला कट्टर गिरफ्तार, पुलिस की सराहनीय करवाई

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

दिल्ली हिंसा के बाद उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में पुलिस अलर्ट मोड पर है (Police is on alert mode)। इसी बीच सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्‍ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी (Vikas Chandra Tripathi) के मुताबिक, आरोपित ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था। जिसके बाद आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार आरोपित मिश्री का बगिया निवासी योगेंद्र सिंह (Yogendra Singh) के पास से तीन एयरगन बरामद की गई है (Three airguns have been recovered)।  

वायरल वीडियो में आरोपित ने एयर गन से फायरिंग करते हुए धमकी भी दी थी। आरोपित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। इस वीडियो की वजह से एक इलाके में तनावपूर्ण माहौल भी हो गया। इसके बाद पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ न केवल विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई (FIR was registered against the accused in various sections), बल्कि उसे दबोच लिया गया। 

सोशल मीडिया की हो रही मॉनीटरिंग (Social media monitoring)
दिल्‍ली हिंसा के बाद सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग की जा रही है। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है (Police administration is also on alert mode) सांप्रदायिक तत्वों की अब खैर नहीं। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक, अफवाह फैलाने, आपत्तिजनक पोस्ट डालने और गलत मैसेज वायरल करने वालों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी स्थिति में राजधानी का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस की टीमें संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए भी लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *