Trend #आर्थिक बहिष्कार को हलके में ना लें, मुस्लिम मुल्क तेल सप्लाई बंद……

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

नई दिल्ली : चार दिनों से सोशल मीडिया पर #आर्थिक_बहिष्कार ट्रेंड कर रहा है, और अक्सर मुसलमान इसको हलके में ले रहे है. और जो लोग #आर्थिक_बहिष्कार का ट्रेंड चला रहे है उन्हें चाहिए के सच में पूरी तरह से आर्थिक बहिष्कार करें, दुनिया भर में तेल मुस्लिम मुल्कों से आता है तो क्या मुस्लिम विरोधी सांप्रदायिक अपनी गाड़ियों में तेल डालना बंद कर देंगे ? क्या साड़ी मुसलामानों की चीजों का भी बहिष्कार किया जाएगा ? जैसे ताजमहल, लालकिला, अब्दुल कलाम ने बनाई हुई मिसाईलें, कई साड़ी ऐतिहासिक धरोहर ? क्या यह संभव है ? जी नहीं बिलकुल नहीं……. ! यह मुस्लिम विरोधी सांप्रदायिक तत्वों की घिनौनी मानसिकता है. लेकिन फिर भी यह उपाय करने चाहिए ????

सोशल मीडिया पर #आर्थिक_बहिष्कार ट्रेंड के बाद बताया जा रहा है की, ट्विटर पर आर्थिक बहिष्कार ट्रेंड कर रहा है। यह एक बार नही पहले भी कई बार देखा जा चुका है। इसको मज़ाक में मत लीजिएगा। बहुत जगहों पर यह शुरू हो चुका है बेशक रिज़्क़ अल्लाह के हाथ में है लेकिन रिज़्क़ मुँह तक जाता हमारे ही हाथ से है इसलिए मेरे हिसाब से आप क्या कर सकते है उसकी सूची नीचे है।
1. अपनी पैसिव इनकम पर ध्यान केंद्रित करें। पैसिव इनकम का सबसे बढ़िया स्रोत्र लंबे समय मे की गई स्टॉक इन्वेस्टिंग है। स्टॉक इन्वेस्टिंग सीखिए, निफ़्टी और सेंसेक्स में से नॉन अल्कोहल/ नॉन गैंबलिंग इत्यादि वाली कम्पनियों में निवेश करें। tasis जो एक संस्था है जहाँ से आपको हलाल स्टॉक्स मिलेंगे ( हलाल स्टॉक का मतलब केवल मुस्लिम कम्पनी नहीं इसमे हिन्दुओ, सिखों ,ईसाइयों और यहूदी की कम्पनी भी होती है) ,उन हलाल स्टॉक्स पर पैसा लगाए।

2. तकनीक : आने वाले समय मे AI, CYBER, SPACE, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिकल, GAME डेवेलपमेंट इत्यादि तकनीक बहुत ज़्यादा बढ़ने वाली है। अच्छा लगे या बुरा लेकिन तकनीक में बालक को इसी तरह घुसाये जैसे नूरानी कायदा सिखाने के लिए मदरसे में डालते है।
3. URBAN FARMING : यानी शहरों में अपने घर मे और आसपास कैसे खाना उगाया जा सकता है। इसके लिए कुछ घरों को एक होकर कुछ जगह पर इसको करना चाहिए। जब आप यह करेंगे तो खुद तकनीक को भी इसमे घुसा ही लेंगे।
4. बाजारवाद से दूरी : बाजार आपको कहेगा इसको भी ले उसको भी ले लेकिन यहाँ आपको एक एक पैसा रोक कर चलना है। जो भी दिखा, सब खरीद कर नही बैठना। इसकी जगह खुद पर लगातार निवेश करते रहे नई नई तकनीक और स्किल डिवेलपमेंट के कोर्स करते रहे।
5. ज़कात सिस्टम को विधानसभा क्षेत्र स्तर तक बनाये रखने की कोशिश करें
6. Amazon और दूसरे प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी चीज़ों को बेचे। जो चीज़ आप बनाते है उसको इंटरनेट पर मार्किट करे, सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखे, अपने ग्राहक तक सीधे पहुँचे। आपका आज का जो भी मौजूदा काम है उस काम की एक ऑनलाइन शाखा अपनी बीवी या बच्चे को देकर उसमे उस बच्चे को निपुण होने के लिए छोड़ दीजिए। आप देखेंगे जितना आप offline कमाते है उतना वह ऑनलाइन कमा रहे है

दूसरा आपके बारे में जो सोचता है उसे सोचने और करने दे ,खुद को इतना स्किलफुल्ल बना लीजिए कि न चाहते हुए भी आपके ग्राहक आपको छोड़ कर भाग न सके याद रखिये यह बहिष्कार जैसे जैसे बढ़ेगा, ग्राहकों के साथ लूट की शिकायत भी बढ़ेगी महंगाई के ज़माने में कोई ज़्यादा दिनों तक धार्मिक भाई का गाना नही गया सकता। चिंता करने के हालात है लेकिन यह चिंता हमे खुद के सुधार की तरफ ले जाये यह ज़्यादा ज़रूरी है। अपने व्यवसाय की मार्केटिंग, खुद की ब्रांडिंग और सेल्स के तरीके से आप बाज़ी अपनी तरफ कर सकते है।
और भी किसी के पास आईडिया हो तो शेयर करे
जान अब्दुल्लाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *