Vote- सिंधिया ने Congress छोड़कर BJP Join की, सही किया या गलत ?
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोगों का मानना है के कांग्रेस और बीजेपी एक ही सीके के दो पहलू है और यह सब स्टंट CAA, NRC, NPR विरोधी आन्दोलन को दबाने के लिए किया हुआ षडयंत्र है. टा के लोग अमेशा किसी ना किसी चर्चा में उलझे रहे फिर बीजेपी सर्कार आसानी से अपना काम कर सके. बुध्हिजीवियों का मानना है की, सरकार ने जनता को आर्टिकल 370 में उलझाए रखा, फिर पुलवामा में फिर दिल्ली हिंसा में, इतना होने के बावजूद भी CAA, NRC, NPR विरोधी आन्दोलन रुका नहीं तो अब सिंधिया के कंधे पर बन्दुक रख दी और लोगों को इस चर्चा में उलझाए रखा.
निचे दिए हुए आप्शन को चुने और Vote का बटन दबाकर अपनी राय दें. आप हमें ईमेल भी कर सकते है.
socialdiary121@gmail.com