SD24 News Network
नई दिल्ली : दिल्ली में हुए दंगो में मुसलमानों को कमजोर बनाने के लिए उनके कारोबार को टारगेट किया गया । कारोबार से वन्हित किया गया । जानकारों का मानना है की मुसलमानों को आर्थिक कमजोर करने के लिए सुनियोजित तरीके से दंगा कराया गया । दंगो के बाद अरविंद केजरीवाल के ढाई लाख CCTV कैमरे जूमला निकले । क्यूंकि हुनाव के पहले केजरीवाल पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य पर भाषण देते रहे और लोग सह मानते हेल गए । अगर हकीकत में ढाई लाख CCTV कैमरे होते तो सारे दंगाईयों की तस्वीरे उसमे कैद होती और बेगुनाहों की गिरफ्तारियां नहीं होती । खैर……..
दिल्ली दंगों से लोग उबार रहे है । कई मजबूत संगठन है लेकिन उनकी तरफ से कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली की वह किस तरह से मदत कर रहे है । अबतक कितनी की, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी लोगों के चर्चे है जो किसी सामाजिक संगठन से तो नहीं लेकिन अपनी एक टीम बनाकर लोगों की मदत कर रहे है । जिसकी वजह से दंगा पीड़ितों की मुस्कान लौट रही है ।
शादान अहमद लिखते है Asif Mujtaba और साथियों ने दिल्ली प्रयोग में बहुत ज़बरदस्त काम किया है। राशन तो बहुत लोग ले गए हैं,पर इन्होंने सबसे अहम काम FIR करवाना ,और फिर जल्दी जल्दी से पीड़ित लोगों को दुबारा खुद के पैर पर खड़ा करने की जी तोड़ कोशिश की है । उनकी टीम बिना किसी बैनर और नाम के आतंक के शिकार लोगों की रियल मदद कर रही है। आसिफ़ भाई और साथियों को अल्लाह का शुक्र अदा करते रहना चाहिए के अल्लाह उनसे नेकी का काम ले रहा है। अल्लाह ने आज इस भाई की जिसकी ऑटो जली थी, चहरे पर मुस्कान वापस ला दी ।