मुसलमानों के बाद अब दलितों की बारी, पिटाई कर सिर फोड़ा, FIR दर्ज

After Muslims, now turn of Dalits, beaten and broke head, FIR lodged
SD24 News Network
मुसलमानों के बाद अब दलितों की बारी, पिटाई कर सिर फोड़ा, FIR दर्ज
महाराष्ट्र : तेरे परिवार के सभी सदस्यों को कोरोना वायरस ने चपेट में ले लिया है । ऐसा कहते हुए जातिसूचक गन्दी गालियाँ देते हुए युवक को मारकर सर फोड़ने का मामला महाराष्ट्र के बीड जिले में सामने आया है । युवक के सर पर गहरी ज़ख्म है, बीड जिले के धारुर तालुके में देवठाणा गाँव में यह घटना घटित हुई । 
9 अप्रैल को पिटाई में ज़ख़्मी हुए युवक पर धारुर के अस्पताल में इलाज़ शुरू है । इस मामले में शीरसाला पुलिस थाणे में एट्रोसिटी एक्ट के अनुसार तीन लोगों पर मामला दर्ज किया जा चुका है । अधिक जांच पुलिस कर रही है । 


आपको बता दें की, धारुर तालुके में देवठाणा गाँव के निवासी रुशिकेश बंडू वावलकर इनके घर में घुसकर दादी, दादा, मामी और मावसी को कोरोना बिमारी ने जाकड़ लिया है, अब इन चारों को गाँव से बाहर निकाल देने का आदेश दिया, मना करने पर तीन आरोपितों ने जातिसूचक गन्दी गालियाँ देते हुए लाठी-डाँडो से मारना शुरू किया । जिसमे शिकायतकर्ता के सर में गहरी चोट आई है इस तरह का आरोप पीड़ित परिवार की तरफ से लगाया गया । इस प्रकरण में लॉकडाउन का कानून तोड़ने पर 3 आरोपी समेत शिकायतकर्ता पर मामला दर्ज किया जा चुका है । 


गौरतलब हो के, बीड जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहात बरतने पर भी गाँव आश्ती में कोरोना का एक संक्रमित पाया गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाये है । लॉकडाउन को पूरी तरह से अमल में लाया जाए, इस सन्दर्भ में जनजागृति करने के लिए बीड जिला पुलिस प्रशासन की और से पथ संचलन किया गया । सुचना दी गयी के जवाबदारी के तौर पर बाहर ना निकले, घर में रहे सुरक्षित रहे, बाहर निकलने पर कानूनी कारवाही की जायेगी । इस तरह का संके रैली द्वारा दिया गया है । स मौके पर सैकड़ों पुलिसकर्मी रैली में शामिल थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *