SD24 News Network
जांच के नाम पर मुसलमानों को दिए जा रहे जहर के इंजेक्शन ?
कुछ दिनों से एक मैसेज सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सएप्प पर वायरल हो रहा है, कि सरकारी अमला मुसलमानों को घर से इलाज के नाम पर उठा के ले जा रहा है और जहर का इंजेक्शन लगा के मार रहा है। इसी अफवाह की वजह से कई जगह राहत दलों के ऊपर पथराव हुआ था, जिसका खामियाजा मुसलमानों को पुलिस केस और गिरफ्तारी के रूप में उठाना पड़ा।
ये खबरों की प्रमाणिकता जानने के लिए मैंने फिरोज़ाबाद के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता Zafar Alam जी जिनके अथक प्रयासों से ही फ़िरोज़ाबाद #पोलियो_मुक्त हुआ था, से बात कि उन्होंने बताया कि हर तरफ राजनैतिक-धार्मिक उन्मादी हैं, जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते उन्हीं ने बेबुनियाद अफवाह फैलाई है। सरकारी अमले के बारे में उनके विचार थे कि ये तो कहा जा सकता है कि सरकार राहत और बचाव कार्य मेम पक्षपात कर रही है, खासकर के मुसलमानों के क्षेत्र में भुलह बहुत बड़ी समस्या है जिसका निराकरण जिस तरह सरकार को करना चाहिए था उतना नहीं हो रहा है, लेकिन जहर दे मारने जैसी बात कतई बेबुनियाद है। वे खुद प्रशासन के साथ सकारात्मक सहयोग कर रहे हैं वो उस समय जब लोग कोरोना के डर से घरों में दुबके हुए हैं डॉक्टरों की टीम के साथ मुस्लिम क्षेत्रों में घर-घर जा कर कोरोना संदिग्धों की मोनिटरिंग करवा रहे हैं, और शहर में जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं उनसे फोन के जरिए सम्पर्क में हैं और उनके हाल चाल लेते रहते हैं।
दूसरों की ज़िन्दगी बचाने के लिए सफ़र पर निकले ज़फर
वह ना तो स्वास्थ्यकर्मी है और न पुलिसकर्मी । बल्कि शहर के एक आम नागरिक है, जो अपना जीवन दांव पर लगाकर दूसरों की ज़िन्दगी बचाने के लिए सफ़र पर रोज़ निकल पड़ते है । उनकी बदौलत प्रशासन हॉट स्पॉट इलाके में घर-घर स्क्रोलिंग कराने के साथ ही कोरोना संकर्मितों और उनके संपर्क में आये लोगों को अस्पताल तक पहुंचा पा रहे है ।
हम बात कर रहे है चाइल्ड लाइन फिरोजाबाद के निदेशक ज़फर आलम की । जो समाजसेवा के क्षेत्र से भी जुड़े है । इस समय वह स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय कांटेक्ट सर्विलांस टीम का एक अहम् हिस्सा है । हॉट स्पॉट इलाके में घुसकर संक्रमित पाए गए लोगों के परिज़नो से मिलकर कांटेक्ट हिस्ट्री पता कर स्क्रीनिंग करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी । लेकिन ज़फर आलम ने इसे बेहद आसान बना दिया । जो लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते हुए भाग खड़े होते थे अब ज़फर आलम क वज़ह से सारे काम आसान हो गए और लोगों में फैलाई गयी अफवाह का डर निकल गया है ।
————– socialdiary121@gmail.com ——————