भाजपाईयों ने बांटा राशन, लोगो ने थैलियाँ सड़कों पर फेंकी

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
ज्वालापुर के मोहल्ला भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बांटी गई राशन में कीड़े होने और मरा चूहा मिलने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने राशन के थैले सड़क पर फेंक दिए। इस दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई। भाजपा कार्यकर्ताओें ने लोगों पर पूर्व पार्षद के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को पार्षद नेपाल सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राशन बांटने के लिए आंबेडकरनगर पहुंचे थे। कई लोगों को राशन के बैग बांटे गए। बताया जाता है राशन लेने वाले लोगों ने कीड़े होने और मरा चूहा निकलने की बात कहकर सारे बैग सड़क पर फेंक दिए और भाजपाइयों को खरीखोटी सुनाई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
सूचना पर पूर्व पार्षद निशा पुंडीर और भाजपा नेता संजय कुमार आदि भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया और हाथापाई तक जा पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस और भाजपा के कई और लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत किया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते रहे।

इसके बाद भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, पार्षद राजेश शर्मा, पार्षद नेपाल सिंह आदि कार्यकर्ता ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। पार्षद नेपाल सिंह की ओर से नवीन और विशाल कुमार पुत्र दिनेश कुमार व जोनी पुत्र राम सिंह के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *