सुधीर चौधरी की पुरानी फ़ाइल फ़ोटो, उन्ही के ट्विटर एकाउंट से ली गयी थी । की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है । |
SD24 News Network
अर्नब के बाद सुधीर चौधरी का नंबर, नॉन-बेलेबल ऑफिस में FIR दर्ज, बढ़ी मुश्किलें
लगातार बड़े पत्रकारों द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ जहर घोलकर देश के बहुसंख्यक हिंदुओं को मुसलमानो के खिलाफ खड़ा करने की साजिश जगजाहिर है । लगातार मुसलमानो की छवि खराब की जा रही है । जिससे मुसलमानो को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़रहा है । कभी बहिष्कार, कभी मोब लॉन्चिंग का शिकार तो कभी आत्महत्या का शिकार । इस्लामोफोबिया के कारण देश की मुस्लिम ही नही हिन्दू समुदाय के जज्बाती नौजवानों का भी काफी नुकसान हो रहा है । फर्जी खबरे चलाकर मुसलमानो के खिलाफ भड़काया जा रहा है जिसकी वजह से हिन्दू समुदाय के जज्बाती नौजवान अपराधी बन रहे है । उनपर कानूनी कार्यवाही हो रही है । तातपर्य यह की मुसलमानो के खिलाफ फैलाई गई आग में देश के हिन्दू मुस्लिम दोनों के लोग जल रहे है ।
देश में Corona महामारी का माहौल तो चल ही रहा हैं वही कुछ पत्रकारों के लिए भी बुरा समय चल रहा हैं एक के बाद एक कई पत्रकारों पर करवाई की जा रही हैं. पहले रजत शर्मा, फिर अर्णव गोस्वामी अब सुधीर चौधरी इस लिस्ट में लगातार कई नाम जुड़ रहे हैं
खबर ये हैं की जी न्यूज़ के सीनियर पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में FIR दर्ज किया है। FIR में सुधीर चौधरी पर आरोप है की उन्होंने अपने शो DNA में ‘जमीन जिहाद’ का मामला उठाया था, जो मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करता है।
FIR के मुताबिक़, 11 मार्च 2020 को जी न्यूज़ चैनल पर ‘DNA’ शो प्रसारित किया गया। इस शो में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने दर्शकों को विस्तार से जिहाद के प्रकार समझाएं थे। जिसमें कई तरह के लव से लेकर ‘जमीन जिहाद’ तक था। इसी से मुस्लिमों की भावनाएं आहत हो गई।
FIR की कॉपी शेयर करते हुए पत्रकार सुधीर चौधरी ने कैप्शन में लिखा- ये रहा मेरा पुलित्जर पुरस्कार, सच की रिपोर्टिंग करने के प्रशस्ति पत्र साझा कर रहा हूँ, मेरे खिलाफ केरल पुलिस द्वारा गैर-जमानती धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, असुविधाजनक तथ्यों को उजागर करने का पुरस्कार!
मीडिया के लिए एक स्पष्ट सन्देश। एक अन्य ट्वीट में सुधीर चौधरी ने लिखा, क्या भारत में जिहाद का मुद्दा उठाना गुनाह है? जिहाद का नाम लिया तो जेल में डाल देंगे?
बता दें कि – सुधीर चौधरी ने अपने शो DNA में कहा था की, इस देश में सरकारी जमीन पर कब्जा करना जन्मसिद्ध अधिकार माना जाता है, लेकिन इसी देश में बेहद संवेदनशील राज्य अगर ये जन्मसिद्ध अधिकार सिस्टम के ही आशीर्वाद से जिहाद का हथियार बन जाए तो आप क्या कहेंगें? इस राज्य का नाम है जम्मू कश्मीर।