10 वर्ष की बच्ची से बलात्कार, मानवता को शर्मसार करने देने वाली घटना

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

10 वर्ष की बच्ची से बलात्कार, मानवता को शर्मसार करने देने वाली घटना
क्या एक निर्भया को इंसाफ दिला कर समाज और सरकार की जिम्मेवारी ख़त्म हो चुकी है ? निर्भया की माँ मजबूत थी, मजबूत समाज से थी और सीमा समृद्धि  जैसे मजबूत वकील थीं ।कल जमुई में  एक कमजोर समाज की विधवा महिला की १० वर्ष की छोटी बच्ची से गाँव का दबंग बलात्कार करता है। कमजोर महिला का क्या औकात है ,रो  तड़प कर  रह जाएगी।

बिहार के जमुई जिला के सोनो थाना अंतर्गत 10 वर्षीय नन्हीं-मुन्हीं अबोध बच्ची से बलात्कार की घटना का मामला सामने आया है. गाँव के ही नवयुवक ने बच्ची से दुष्कर्म किया है. प्रदेश में तो लगातार ऐसी घटना से मै बहुत ही मर्माहत हुँ. पुलिस अविलंब संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर स्पीड्री ट्रायल कोर्ट के माध्यम से कठोर सजा दें तब ही जाकर समाज मे ऐसे कृत घटना व जघन्य अपराध करने वाले में भय होगा,

प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाऐ हो रही है और अपराधियो का मनोबल तो बढ़ता ही चला जा रहा है और तो और ऐसी घटना कमजोर वर्ग व गरीब तबके के साथ ही हो रहा है आखिर ऐसा कब तक…

जमुई। थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़िता की मां ने थाने में 18 वर्षीय एक युवक को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है। कहा कि बच्ची बुधवार दोपहर शौच के लिए घर से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची के रो-रोकर हल्ला करने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपित फरार हो गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की मां के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है। अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जमुई भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *