SD24 News Network
Has-the-Taliban-ever-killed-innocent-children-defecating-in-the
नई दिल्ली : आज के इस दौर में सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का काफी जोरदार ट्रेंड चल रहा है । हर बात पर, बात-बात पर सिर्फ नफरत, झूठ, जहर फैलाने वाले नजर आ रहे है । लव जिहाद का दौर गुजरा तो बच्चा चोरी के बहाने मोब लॉन्चिंग का दौर आया, मोब लॉन्चिंग में थोड़ी गिरावट दिखी तो मुसलमान विदेशी कहने का दौर आया, फिर कोरोना फैलाने के नाम से जमातियों का दौर आया । इस बीच छोटी-छोटी नफरती चिंगारियां भड़कती रही । लेकिन कम नही हुई । नफरत के दौर खत्म नही हुए । आज भी जारी है ।
लेकिन इस नफरत को मुंहतोड़ जवाब देने वाले भी कम नही । बहुजन विचारों वाली हमारी बहन ने एक छोटासा आर्टिकल आने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया । आप खुद ही पढ़ लीजिये ।
तालेबानी बहुत क्रूर थे, भक्त बोला मैने पूछा क्यों भाई?
वो बोला वो लोग महिलाओं को जिंदा जला देते थे,
मैने कहा भाई वो तो हमारे यहाँ भी अभी 15 दिन पहले एक लड़की को सबके सामने जला दिया था, वो बोला तुम समझे नही वो तो धर्म के नाम पर लोगों को मार देते थे ।
मैने कहा वो तो हमारे यहाँ भी रोज ही होता है,
वो फिर बोला नही यार तुम समझे नही वो लोग तो कोई लड़का लड़की लेकर भाग जाए तो उसको सबके सामने लाकर मारते थे, मैने कहा इसमे क्या खास बात है ये काम तो अभी up में कुछ दिन पहले ही हुआ था,एक लड़का लड़की को झाड़ से बांध कर मार डाला था,
अब वो झल्ला कर बोला तुम पागल हो, तुमको पता नही वो धर्म की आड़ में महिलाओं पर अत्यचार करते थे,
मैने कहा फिर चिन्मया नंद और आशाराम क्या कर रहे थे, अब वो थोड़ा बोखला गया और अब मैने उससे सवाल किया बता क्या तालिबान ने कभी खुले में शौच कर रहे मासूम बच्चों को मारा है? ???
-लेखिका उम्मीद गौतम