नांदेड़ : पत्रकार के घर मे घुसकर पिटाई, जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

मुम्बई : जिला नान्देड़ के भोकर शहर में दबंगो द्वारा पत्रकार के घर मे घुस कर पिटाई करने का मामला सामने आया है । कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के दौरान प्राइवेट गाड़ियों से लोगो को ला रहे थे दबंग । हुई कारवाही



पत्रकारों के लिए यह दौर बहुत ही मुश्किल दौर रहा है । पत्रकार छोटा हो या बड़ा कोई फर्क नही पड़ता वह प्रताड़ित जरूर होता ही है । गौरी लंकेश की हत्या हो या अभिसार शर्मा, पूण्य प्रसून वाजपई का स्टूडियो से निकाला जाना हो । या छोटे बड़े शहरों में पत्रकारों की पिटाई हो । गौरतलब हो कि पत्रकारों पर विभिन्न तरह के अत्याचार किये जाते है । किसीकी हत्या की जाती है तो किसी की पिटाई की जाती है । किसी को पद से हटाया जाता है तो किसी के खिलाफ भरपूर षडयंत्र कर कई मामलों में फंसाया जाता है । पत्रकार छोटा हो या बड़ा यह प्रताड़ना उसके बेबाक कलम और निडरता के कारण होती है ।



ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के नान्देड़ जिला के भोकर शहर में घटी । शहर के बिलाल नगर निवासी शाहरुख और उसका भाई मोहसिन जिसे बबलू नाम से भी जाना जाता है । यह दोनों कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन का उल्लंघन कर मोटा पैसा कमा रहे थे । लॉक डाउन में दूसरे शहरों से लोगो को लाना और लेजाना जैसा धोकादायक काम कर रहे थे । जिसके कारण कोरोना संक्रमितों का खतरा बढ़ने की आशंका थी । इसीलिए पत्रकार एजाज़ कुरेशी ने यह जानकारी पुलिस को दी थी । दबंगों को अपने गैरकानूनी धंदा बैंड होने का गुस्सा था और पत्रकार एजाज कुरेशी के घर मे घुसकर पिटाई की । वो यहीं नही रुके एजाज के हाथ की चांदी की अंगूठी और 300 रु नकद छीन लिए । शायद नुकसान भरपाई की कीमत वसूलना चाहते थे लेकिन वसूल नही पाए ।



उपरोक्त घटना की शिकायत भोकर पुलिस में करने के तुरंत बाद मामले की संदिग्धता को देखते हुए गैरकानूनी प्राइवेट वाहन चलाने वाले शाहरुख और मोहसिन उर्फ बबलू के खिलाफ 392, 452, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है । अगली जांच सहयोगी पुलिस निरीक्षक अनिल काम्बले के मार्गदर्शन में पुलिस हेड कॉन्स्टेबल नामदेव जाधव और पठान कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *