SD24 News Network
भाजपा सांसद के पति को केजरीवाल सरकार ने दंगों का वकील नियुक्त किया हैं
केजरीवाल सरकार ने अमन लेखी को अन्य के साथ दिल्ली दंगों का स्पेशल काउन्सिल नियुक्त किया हैं। अमन लेखी भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी के पति हैँ। वही मीनाक्षी लेखी जो कह रही थी कि “दिल्ली दंगों की जिम्मेदार सोनिया की रामलीला मैदान वाली स्पीच हैं” जो संसद में कह रही थी कि “भाजपा सरकार ने सिर्फ 36 घंटों में दिल्ली दंगों पर नियंत्रण कर लिया” अब इनके पति दिल्ली दंगों के काउन्सिल नियुक्त किये गए हैँ केजरीवाल जी द्वारा।
सन 2016 में जब आम आदमी पार्टी के विधायक अल्का लाम्बा और भाजपा विधायक ओ. पी. शर्मा का केस कोर्ट चला गया था तब यही अमन लेखी भाजपा की तरफ से पैरवी कर रहे थे। केजरीवाल की दूसरी सरकार की भूमिका दिल्ली दंगों में भी स्पष्ट नहीं थी, मजदूरों के पलायन में भी स्पष्ट नहीं थी और ऐसे निर्णय से तो और शक होता हैं कि ये भाजपा का विरोधी दल हैं या आतंरिक सहयोगी हैं ?