सेक्स वर्कर अगर बुरी है तो खरीदने वाले मर्दों के लिए कोई विशेषण ? -पूजा प्रियंवदा
औरतों के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ विशेषणों का विश्लेषण
#sexism #misogyny
१. रंडी/slut – सेक्स वर्कर अगर आपके हिसाब से बुरी है क्यूंकि वो सेक्स बेचती है तो सेक्स खरीदता कौन है ? खरीदने वाले मर्दों के लिए कोई विशेषण? जिस देश में शादी में बलात्कार अभी भी कानूनी तौर पर जायज़ सेक्स है , परिवारों में बच्चों के साथ ज़बरन हुए सेक्सुअल एब्यूज को छुपाया जाता है वहां शायद कानूनी सेक्सुअल सर्विस मिले तो कुछ निजात मिले और वैसे इन में से अनेक सेक्स वर्कर इस समाज के बड़े -बड़े ठेकेदारों से कही अधिक बेहतर इंसान हैं
२. फेमिनाज़ी – बेटा पहले तो पढ़ो इतिहास और फिर पढ़ो भाषा इसे कहते हैं oxymoron , नाज़ियों के विरोध की अग्रिम पंक्ति में कितनी फेमिनिस्ट थी जिस दिन जान जाओगे उस दिन बात करना। अगर फ़ेमिनिस्ट तुमको गाली लगता है तो तुम्हारा सारा घमंड तुम्हारी टांगो के बीच से आता है और ये किसी भी तरह से सभ्य होने की निशानी नहीं है। मर्द तो बन गए हो , इंसान कब बनोगे ?
३. आंटी – अच्छा सिर्फ अपनी माँ की इज़्ज़त करते हो ? माँ की उम्र की दूसरी औरतों से रिश्ते गाली लगते हैं? आंटी बोलना अपमान है और अंकल बोलना सम्मान , वही ऊपर नंबर २ वाली बीमारी।
कोई औरत तुमसे उम्र या तजुर्बे में बड़ी है तो बर्दाश्त नहीं होता इसको आत्मसम्मान का शीघ्रपतन कहते हैं , इसका इलाज भी सोच से होगा शौच से नहीं। दीर्घशंका के लिए प्रकृति ने दूसरा अंग दिया है मुंह से क्यों करते हो ?
-Pooja Priyamvada