इटावा : मस्जिदों में अभी नहीं होगा आम लोगों का प्रवेश- उलेमा

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

इटावा : मस्जिदों में अभी नहीं होगा आम लोगों का प्रवेश- उलेमा
अनलॉक वन में कल से प्रदेश भर में खोले जा रहे धार्मिक स्थलों में प्रदेश सरकार द्वारा Covid19 (कोरोना वायरस) को लेकर लगाई गई शर्तो के चलते, इटावा में मस्जिदों में अभी नही होगा आम लोगो का प्रवेश । शहर के कई उलेमा इकराम ने दी इत्तला शहर के अमनपसंद मुस्लिम समुदाय से की अपील जिस तरह रमज़ान एवं ईद के मौके पर घरो में की नमाज़ अदा उसी तरह अभी तेज़ी से फेल रहे ।



Covid-19 संक्रमण को रोकने के लिए अपने दरगाहों, मदरसों एवं मस्जिदों में भीड़ न लगाये घर पर ही नमाज़ अदा करे ।



दरअसल अभी प्रदेश सरकार द्वारा कल से खुल रहे धार्मिक स्थलों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए ऐतियात बरतने के आदेश दिये गए है । जिसमे कहाँ गया है कि किसी भी धार्मिक स्थल में एक बार मे 5 लोग करके जा सकते है यह स्तिथ मंदिर गुरुदारो एवं चर्च में तो व्यवहारिक तौर पर प्रार्थना के लिए लागू हो सकती है । लेकिन मस्जिद में नही क्योंकि मस्जिद में नमाज़ की जमात का समय एक होता है । समय निकलने के बाद दोबारा बार- बार जमात नही होती इसलिए लॉकडाउन के समय जिस तरह मस्जिद के इमाम मुतावल्ली को मिलाकर 5 लोग नमाज़ पढ़ रहे थे, वही लोग अभी हालात सामान्य होने तक नमाज़ अदा करेंगे, इस मौके पर डॉक्टर मुहम्मद शुऐब चिश्ती, मौलाना तारिक़ शम्सी, मौलाना जरजिस अंसारी, हसनैन वारिस, मुमताज़ चौधरी, साजिद हुसैन वारसी, मौलाना आतिफ रहमानी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *