SD24 News Network
इंस्टाग्राम पर हिजाब को लेकर बहस, हिन्दू बहन ने की शिकायत FIR दर्ज
इंस्टाग्राम पर हिजाब को लेकर हुए वाक युद्ध का मामला, भाई हबीबुर्रहमान साहब (फोटो में साथ) के साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में वार्तालाप :
पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक गैर मुस्लिम छात्रा के साथ हिजाब पहनने को लेकर एक मुस्लिम छात्र का हुआ वार्तालाप देश की मीडिया में काफी चर्चा रहा। वह मुस्लिम छात्र हबीब साहब का पुत्र है ।
छात्रा ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है। अभी इस केस पर कुछ लिखना मुनासिब नहीं होगा। इतना अवश्य है कि अगर कोई किसी की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाते हुए कोई पोस्ट लिखता है, और उसकी प्रतिक्रिया में कोई आहत व्यक्ति कोई कॉमेंट करता है तो बहुत सावधानी से देखा जाना चाहिए कि दोनों में किसकी गलती बड़ी है और दुर्भावना पूर्ण है। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात नहीं होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में कानून प्रतिक्रिया करने वाले व्यक्ति को तब तक दोषी नहीं मानता जब तक कि वह प्रतिक्रिया को अमली जामा पहना कर कोई अपराध न कर बैठे। भवावेश या गुस्से में आहत व्यक्ति के कमेंट को अपराध नहीं माना जा सकता।
इस मामले पर चर्चा जारी रहेगी।
-असद हयात