500 किमी पैदल चलकर आई 8 माह की गर्भवती, कहा मुझे जाने दें

फोटो सोर्स दैनिक भास्कर
SD24 News Network
500 किमी पैदल चलकर आई 8 माह की गर्भवती, कहा मुझे जाने दें
भोपाल. राज्यों की सीमाएं सील करने के निर्देश मिलने के बाद सोमवार सुबह गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र की ओर से मप्र आ रहे 23 हजार से ज्यादा मजदूरों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। करीब 10 जिलों की सीमाओं पर डॉक्टरों, नर्साें और पुलिस की टीम ने इनकी जांच की, जो संदिग्ध मिले, उन्हें बॉर्डर पर ही बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों में 14 दिन के लिए रख दिया गया। खाने-पीने की व्यवस्था के लिए कई सामाजिक संगठन प्रशासन की मदद को आगे आए हैं।


सोमवार सुबह 11 बजे उप्र सीमा में चिरूला के पास बैरिकेड्स लगा दिए गए थे। इससे ग्वालियर-दतिया की ओर से झांसी की ओर जाने वाले एक किमी के रूट पर कई वाहन फंस गए। यहां फंसे लोगों में हरियाणा के रेवाड़ी से पैदल मऊरानीपुर आ रही गर्भवती महिला पूजा भी शामिल थी। वह दो दिन पहले रेवाड़ी से पैदल ही चली थी। महिला ने पुलिस से विनती की कि वह आठ से गर्फवती हूं। मैं 500 किमी दूर पैदल आ रही हूं। मुझे जाने दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *