30 दिन में अरबों खरबों की ड्रग्स जब्त ।। निशाना सिर्फ खान ।। और भी ड्रग्स हैं भारत में मन्नत के सिवा…

30 दिन में अरबों खरबों की ड्रग्स जब्त निशाना सिर्फ खान ।। और भी ड्रग्स हैं भारत में मन्नत के सिवा...

SD24 News Network – 30 दिन में अरबों खरबों की ड्रग्स जब्त ।। निशाना सिर्फ खान ।। और भी ड्रग्स हैं भारत में मन्नत के सिवा… 

मुंद्रा पोर्ट पर 21 हजार करोड़ कीमत का 3000 किलो माल याद ही होगा. मैंने जानने की कोशिश की इस महीने देश में कितनी ड्रग्स पकड़ी गईं. 
अहमदाबाद में 25 लाख की ड्रग्स पकड़ी गई (24 Oct)
मिजोरम के कोलासिब जिले में एक व्यक्ति के पास से छह करोड़ की हेरोइन बरामद (23 Oct)
STF ने ढाई किलो हेरोइन के साथ शंभू बॉर्डर पर यूपी का तस्कर दबोचा (23 Oct)
चेन्नई में आंध्र प्रदेश से ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही 3 किलो ड्रग्स बरामद (23 Oct)
कोलकाता पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया, 55 करोड़ की हेरोइन जब्त की (23 Oct)
एक करोड़ की हेरोइन के साथ असम राइफल्स के तीन कर्मियों समेत चार गिरफ्तार (22 Oct) 
असम में 4 करोड़ की हेरोइन बरामद (21 Oct)
गोवा में 7.4 लाख की ड्रग्स बरामद (21 Oct)
मुंबई में राजस्थान से आई 21 करोड़ की हेरोइन बरामद (20 Oct)  
अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन से एक किलो ड्रग्स बरामद (20 Oct) 
मुंबई में 21.70 करोड़ की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार (20 Oct)
पाक से मंगवाई 34 करोड़ की हेरोइन, बसपा की टिकट पर लड़ चुका है चुनाव (15 Oct)
छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक करोड़ की ड्रग्स पकड़ी (13 Oct) 
मुंबई में पकड़ी गई 125 करोड़ की हेरोइन, कंधार से तेल की खेप में छिपाकर लाई गई (8 Oct)  
दिल्ली में 13 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन नाइजीरियन गिरफ्तार (7 Oct)  
जम्मू कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने 25-30 करोड़ की हेरोइन बरामद की (3 Oct)  
गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर साढ़े आठ किलो हेरोइन बरामद, पैकेट पर लिखा- मेड इन पाकिस्तान (1 Oct) 
ठाकरे ने 23 अक्टूबर को कहा, चिमटी भर गांजा सूंघने वाले को ड्रग्स माफिया कहते हो, सेलिब्रिटी को पकड़कर फोटोबाजी करते हो, हमारी पुलिस ने 150 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, चर्चा तक नहीं हुई. 
ये सब कुछ हेडलाइंस हैं. जाहिर हैं कि मुझे सारी नहीं मिली होंगी. अगर पकड़ी इतनी जा रही हैं तो खपत कितनी होगी? इससे अंदाजा लगता है कि देश में हर महीने करोड़ों-अरबों का माल ठेला जा रहा है. इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. चर्चा इस पर होनी चाहिए थी कि देश मजबूत हाथों में है तो पूरे देश में अफगानिस्तान और पाकिस्तान से इतना माल कौन ठेल रहा है? पूछा तो ये जाना चाहिए था कि भारत को नशे के ब्लैक होल में धकेलने के इन प्रयासों के पीछे कौन है? अडानी पोर्ट पर 21000 करोड़ की ड्रग्स किसने मंगाई थी? किसकी मदद से आई थी? क्या इससे पहले नहीं आई थी? लेकिन इस सबसे बचने के लिए एक स्टार किड को पकड़कर सर्कस रच दिया गया. 
एनसीबी का काम है कि नशे के इन कंसाइनमेंट्स को रोकना, इनपर लगाम कसना. लेकिन एनसीबी उस काम में जुटी है जो काम लोकल पुलिस के एक सिपाही को करना था. पुलिस जितने नशेडि़यों को पकड़ती है, उनके लिए प्रावधान है कि अगर वे रिहैब में जाकर सुधरना चाहें तो उन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा. जिसके पास से बरामद भी हो जाए और वह निजी इस्तेमाल के लिए हो, तो भी ज्यादातर केस में जेल नहीं भेजा जाता. लेकिन एनसीबी किसी और मकसद से काम कर रही है. आज पता लगा है कि एनसीबी कुछ दलालों के साथ मिलकर उगाही का खेल खेल रही है. आर्यन की जमानत के लिए 25 करोड़ मांगे गए थे. 
बॉलीवुड को हिंदुआने की गरज से उसके खिलाफ एक अभियान लंबे समय से चल रहा है. इस बार उसका शिकार शाहरुख का लौंडा है. भारत की एजेंसियां इस वक्त सुपारी किलर का काम कर रही हैं. खैर, आप हिंदू-मुस्लिम पर फोकस कीजिए. देश का बेड़ा तो पहले से गर्क है.
कृष्ण कांत (लेखक स्वतंत्र पत्रकार है )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *