Connect with us

लाइफस्टाइल

पूरी दुनिया में 240Cr ईसाई हैं, 190Cr मुसलमान और सिर्फ 1.5Cr यहूदी हैं फिर भी

Published

on

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
(Article written by Yuvraj Patole)
मूसा का जन्म कुलीन परिवार में हुआ था, उसके परदादा का नाम लेवी था, और लेवी के पिता का नाम जैकब. जैकब के 12 पुत्र थे, इन्ही 12 पुत्रों के नाम पर 12 इजराइल कबीले बने, इनमें से एक लेवी कबीला था जिसे मूसा ने पवित्र कबीला घोषित कर,
यहूदी मंदिरों में पुजारी पद और इजराइल में राजनीति ताक़त सौंपी. मूसा को मिस्र की राजकुमारी ने गोद लिया था. उसका बचपन महलों में बीता. बहुत बाद में इजराइल आकर उसने यहूदी धर्म की स्थापना की.
ईसा मसीह और पैगंबर मोहम्मद का जन्म दीनहीन परिवार में हुआ. ईसा मसीह तो भेड़ बकरीयों के बीच पैदा हुए, पैगंबर मोहम्मद चरवाहा थे वह भी भेड़ बकरी ऊंटों को चराते. जीसस के म्ह्बोले पिता (जिसने नहे पाला)  बढई थे, अपने पिता के साथ मेज कुर्सी और लकड़ी के अन्य वस्तुयों का निर्माण करते !

धर्म कभी सत्ता के खिलाफ, बुराईयों अत्याचार के खिलाफ, राजा के खिलाफ विद्रोह करना नही सिखाता. कुलीन मूसा के यहूदी धर्म ने भी येही किया, यहूदी धर्म ने रोमन साम्राज्य की खूब सेवा और दलाली की. यहूदी धर्म पुजारी वंश कबीलों और आर्थिक आधार पर असमानता भेद भाव करते !
जीसस क्राइस्ट ने यहूदी धर्म और रोमन साम्राज्य के खिलाफ जाकर गरीब दीनहीन के पक्ष में बोलना शुरू किया, जीसस ने कहा दुखों का कारण रोमन साम्राज्य और यहूदी धर्म की भेद भाव नीतियां हैं !
यहूदी जीसस ने अपने ही धर्म को मानने से इंकार कर दिया. उनपर यहूदी धर्म का अपमान करने के आरोप में रोमन साम्राज्य ने मौत की सज़ा दी, यहूदी धर्म गुरु बहुत खुश हुए !
गरीब परिवार में जन्मे ईसा मसीह और पैगंबर मोहम्मद ने धर्म को कुलीन अमीर धनवान राजाओं के घेरों से आज़ाद कर धर्म को ईश्वर को दीनहीन गरीबों की ओर अग्रसर किया !
गरीब दीनहीन को भी लगा गरीब का बेटा, पशु पालकों का बेटा, किसान मजदूर का बेटा भी मसीह और पैगंबर हो सकता है, ईश्वर गरीबों का भी हो सकता है !
नस्लीय धर्म यहूदी, ज़ोरोसट्रियान
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version