₹500 में गीजर का काम करेगा यह डिवाइस ।। ठंडी का मौसम ।। This device will work as a geyser for ₹ 500 ।।

SD24 News Network –

₹500 में गीजर का काम करेगा यह डिवाइस ।। ठंडी का मौसम ।। This device will work as a geyser for ₹ 500 ।।

₹500 में गीजर का काम करेगा यह डिवाइस ।। ठंडी का मौसम ।। This device will work as a geyser for ₹ 500 ।।

ठंड के मौसम में गीजर की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. इस सीजन में गर्म पानी के लिए गीजर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ठंड आते ही गीजर के दाम बढ़ जाते हैं । और गीजर बिजली की खपत भी ज्यादा करता है. 

अगर घर में 4 से 5 लोग हैं तो गीजर को ज्यादा वक्त तक ऑन करना पड़ता है. 
हम आपको गीजर से पीछा छुड़ाने के लिए एक ऐसा डिवाइस बता रहे हैं, जिससे आपका बिजली का बिल भी बचेगा और गीजर के लिए ज्यादा पैसा भी नहीं खर्च करना पड़ेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में…

एक वक्त था जब रॉड से पानी को गर्म किया जाता था. उस वक्त गीजर इतना प्रचलित नहीं था. लेकिन रॉड से कई हादसे भी हुए. लेकिन अब टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है. मार्केट में अब Havells की सुरक्षित इमर्शन रॉड आ चुकी है. पानी में डालने के बाद भी रॉड से करंट नहीं लगता है. 
Havells Water Heater ISI मार्क के साथ आता है । और सिक्योरिटी लेयर कोटिंग के साथ आता है. Havells Water Heater इस्तेमाल करने के बाद बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा. 

Havells Water Heater इमर्शन रॉड करीब 3 से 4 मिनट में पानी से भरी बाल्टी को गर्म कर देगा. इमर्शन रॉड खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा. पहले कि रॉड ISI मार्क के साथ आता हो और अच्छी कंपनी का हो. मार्केट में कई लोकल रॉड भी मिलती हैं, जो बिल्कुल ओरजनल जैसी लगती है. इसलिए ऑनलाइन या फिर किसी अच्छी शॉप से खरीदें. Havells Water Heater शॉक प्रूफ रॉड आपको ऑनलाइन 949 रुपये में मिल जाएगी. जिसमे इतनी सारी खूबियां है ।
Automatic Cut Off जिससे सॉर्ट सर्किट का खतरा नही होगा ।

ISI mark, 3 pin molded plug की सुविधा है । और Heating indicator भी लगा है ।
Touch Protection Cover के साथ आता है ।
Havells Water Heater
Nickel Plating होता है जिससे जंग लगने के चांसेस नही होते ।
Havells Water Heater में
Temperature Setting Knob होता है । जिससे आपको लौ, मीडियम और हाई टेम्परेचर करने में मदद मिलती है ।
Havells Water Heater आपको कहीं ढूंढने की जरूरत नही । लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *