SD24 News Network
हिन्दू किरण यादव का हिंदुओं से सवाल, बीजेपी ने हमें …..
हमेशा से बीजेपी के खिलाफ बयान पोस्ट करने वाली किरण यादव फसबूक सनसनी ने एक और पोस्ट किया । आपको बता दें कि किरण यादव इंटरनेट की दुनिया की बेताज बादशाह है । जिसका विवादित बयानों के कारण एक एकाउंट डिलीट किया जा चुका है ।
उस एकाउंट पर किरण यादव के लगभग 5 मिलियन फॉलोवर्स थे । जिसके बाद कई दिनों की जद्दोजहद के बाद दूसरा एकाउंट शुरू किया । अब फिरसे सोशल मीडिया पर हंगामा मचाने आ गयी । वैसे बीच मे कई फर्जी एकाउंट भी किरण यादव के नाम से बनाये गए ।
कुछ दिन पहले फिर किरण यादव ने बीजेपी को लेकर एक पोस्ट किया । वो लिखती है । मैं हिन्दू हूं। और मैं सभी हिन्दुओं से पूछती हूं कि हम हिन्दुओं को भाजपा ने क्या दिया..??
– केवल ‘भगवा गमछा’ और ‘दंगा भड़काने’ की प्रेरणां..?