हर कोई पुछ रहा के क्या प्रियांका मोब लींचींग के शिकार मुस्लिम के पास भी जायेंगी ?

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
हर कोई पुछ रहा के क्या प्रियांका मोब लींचींग के शिकार मुस्लिम के पास भी जायेंगी ? तो भैया सुन लो वोह नही जायेंगी . जो बेचारा मुस्लिम मार दिया गया उससे मिलने जाने या उसकी विधवा को जीवन यापन के लिए 10 लाख दे तो हिन्दू नाराज होता है . हाँ मोब लींचींग में शामिल आतांकवादी को माला पहनाने य़ा तिरंगा में लपेतने से हिन्दू खुश होता है और दुबारा सत्ता सौंप देता है . मुस्लिम के पास जा के वोट का नुकसान करवाये क्या जिसके लिए आदिवासियों से इतना प्रेम उमड़ रहा है .भाजपा शाषित प्रदेश में तो आम आदमी की ही लींचींग हो रही है ,कांग्रेस शाषित प्रदेश में तो पुलिस की ही लींचींग हो गयी क्युंकी वोह मुसलमान था . क्या किया प्रियांका ने ? उलट दंगायी कमलनाथ को मुख्य मंत्री बना दिया कांग्रेस ने ?

जुम्मन गणो में प्रियंका के पीड़ीत आदिवासी की मिलने की कोशिश से अति उत्साह का संचार हो गया है , कोई जुम्मनों से पुछ ले के कभी मोब लींचींग के शिकार मुस्लिम से मिलना चाहेंगी ? चलो मुल्ले अछुत हैं तुम्हारे लिए ,तो बिहार चली जाओ जहां दो नट मार दिये गए हैं जो सूनने में आ रहा है के मुस्लिम होने के इलावा आदिवासी समाज से भी हैं . पिड़ीतों में भी भेद भाव ?कांग्रेस की प्रम्परा है क्या ?
Legacy of Indira ?

Shadan Ahmad के निजी विचार FB से साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *