एसडी ब्यूरो
मोदी सरकार आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के तर्क वितर्क लगाये जा रहे है. विभिन्न लोगों की विभिन्न राय देखने को मिल रही है. लोग उस कौम को डराने की कोशिस कर रहे है जिसने अपनी आँखों से फिरौंन को गर्क होते देखा. लेकिन कुछ बातें भी है जो हमें इसपर ध्यान देना चाहिए. तो आईये सोशल एक्टिविस्ट उबैद बहुसैन के विचार देखते है.
मोदी सरकार आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के तर्क वितर्क लगाये जा रहे है. विभिन्न लोगों की विभिन्न राय देखने को मिल रही है. लोग उस कौम को डराने की कोशिस कर रहे है जिसने अपनी आँखों से फिरौंन को गर्क होते देखा. लेकिन कुछ बातें भी है जो हमें इसपर ध्यान देना चाहिए. तो आईये सोशल एक्टिविस्ट उबैद बहुसैन के विचार देखते है.
1. अभी से ये ग़ुमान मत लगाइये के देश के हालात और खराब होंगे. मूझे लगता है के अंतराष्ट्रीय दबाव और मोदी की गिरती छवी के कारण उन्हें अपनी कार्य प्रणाली और अल्पसंख्यक समाज के साथ किये जाने वाले व्यवहार को बदलना होगा.
2. ऑल इंडिया मुस्लिम परसनल लॉ, जमीयत, जमात ए इस्लामी, मशावरत और अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं सरकार से निरंतर संपर्क मे रहने की हर मुमकिन कोशिश करें.
3. मुस्लिम नैजवानों को सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर शिक्षा और रोजगार के ज़राय ढूंढ कर अपना बेस्ट देने की कोशिश करनी चाहिए.
4. लीगल एक्टिविज्म करने वाली संस्थाओं को आर्थिक तौर पर मज़बूत करना होगा.
5. मुस्लिम समाज को स्वालंबी बनाने के लिए अहले खैर हज़रात दान सदकात को छोटे छोटे कारोबार लगाने के लिए मदद करना चाहिए, ताके फिर उस परिवार को कोई बाहरी आर्थिक मदद की ज़रूरत महसूस ना हो.
6. किसी भी अन्य मज़हब के लोगों को या पार्टी के लोगों पर मज़ाक की किसी भी तरह की कोई टिप्पणी से बचना चाहिए.
7. जहाँ तक होसके अपने छोटे बच्चों के सामने न्यूज़ चैनल देखने से परहेज़ करना चाहिए..
-Ubaid Bahussain