SD24 News Network – स्वाभिमानी लोग कभी भी अपने वोट का सौदा नहीं करते है : लक्ष्य
सीतापुर-सिधौली ।। लक्ष्य की सीतापुर युथ टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन जिला सीतापुर तह सिधौली के गांव दक्षिण पुरवा मजरा इस्माइलगंज में किया जिसमें गांव के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।
स्वाभिमानी लोग कभी भी अपने वोट का सौदा नहीं करते है क्योकि वोट का सही इस्तेमाल ही बहुजन समाज को नई दिशा दे सकता जोकि उनकी दशा को बदल सकता है यानिकि वोट के सही इस्तेमाल से ही बहुजन समाज देश-प्रदेश का हुक्मरान बन सकता है और जो समाज हुक्मरान होता है, उस समाज के लोगो का कभी शोषण नहीं होता है। यही बात हमारे महापुरुषों ने भी समय समय पर बताई है अर्थात् स्वाभिमानी लोग ही आंदोलन को गति प्रदान करते है तथा वे चुनौतियों से घबराकर मैदान नहीं छोड़ते है बल्कि उसका डटकर मुकाबला करते है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपनी चर्चा के दौरान कही।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोगों को स्वाभिमान की परिभाषा को अच्छे से समझना होगा क्योंकि जो लोग स्वाभिमानी होते है उनसे लालच कोसो दूर होता है वे मान सम्मान को सर्वोपरि रखते है तथा शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते है। ऐसे लोगों को समाज की चिंता होती है वे लेने वालो की लाइन में नहीं लगते है जबकि देने वालों में उनकी गिनती होती है। मान्यवर कांशीराम साहब ने भी कहा था कि समाज के लोगों को लेने वाला नहीं वल्कि देने वाला बनना होगा अर्थात् हुक्मरान बनना होगा ।
इस अवसर लक्ष्य की महिला कमांडरों ने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरुतियां, अंधविश्वास व पाखण्ड पर प्रहार करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बहुजन समाज आगे बढ़ सकता है, इसलिए हम अपने बच्चो को शिक्षित अवश्य करें। उन्होंने महापुरषों के संघर्ष पर भी विस्तार से प्रकाश डाला ।
इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल, मुन्नीबौद्ध, रश्मि गौतम, देवकी बौद्ध, लक्ष्य युथ कमांडर कालीचरण, भारतीय, मोहित गौतम, ऋषभ श्रीवास, विनोद चौधरी, दीपक गौतम, अखिलेश गौतम, कुलदीप बौद्ध, विनय प्रेम, शैलेन्द्र आर्या, एस पी कौशल, शैलेन्द्र राजवंशी ने हिस्सा लिया । आयोजन की कमान राम जीवन बौद्ध व सत्य प्रकाश बौद्ध ने संभाली ।