सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने जलायी मोमबत्ती, दुनियां को दिया “कोरोना दहन” का संदेश

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने जलायी मोमबत्ती, दुनियां को दिया “कोरोना दहन” का संदेश
मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर देशभर में करोडो देशवासियों ने मोमबत्ती, दिये जलाकर कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुटता से लड़ने का सन्देश विश्व को दिया । “उठा जो एक गलत कदम। कितनों का घुटेगा दम, तेरी जरा सी भूल से, देश जाएगा दहल। मत निकल, मत निकल, मत निकल” हरिवंश राय बच्चन द्वारा रचित उक्त पंक्तियां को चरितार्थ करतें पूर्वी चंपारण जिले के बिजबनी घोड़ासहन निवासी विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने भी सम्पूर्ण मानव जगतहित में अपनी भागीदारी रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट तक अनोखें अंदाज में मोमबत्ती प्रज्वलित कर पूरी दुनियां को “कोरोना दहन” का संदेश दिया।


बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपील को सफल बनाने के लिये देश के सभी घरों की लाईट बंद कर एक साथ दीया, मोबाईल की लाइट, मोमबत्ती जलाकर कोरोना वायरस जैसे जानलेवा महामारी से लड़ने की एकजुटता दिखाई।
गौरतलब हो कि दिल्ली में कई देशों के दूतावास के अलावे भी अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, वियतनाम, जापान, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, जर्मनी, मैक्सिको आदि देशों के दूतावास पर भी कोरोना वायरस को हराने के विरुद्ध दिप प्रज्वलित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *