16 करोड़ लगा कर एक अयांश को बचाने वालो ये भी ध्यान में रखे कि बिहार में रोज कितने बच्चो की मौत हजार 5 हजार रुपए के कारण हो रहा है, उस मां का भी ममता अपने बच्चे के लिए उतना ही रहता है जितना अयंश के मां को आयांश के लिए है.!
16 करोड़ का एक इंजेक्शन लगा कर उसको बचाने के लिए बेचैन हो और तुम्हारा गरीब पड़ोसी उधर 5 हजार के चक्कर में अपने बच्चे को नहीं बचा सकी.! सोशल मीडिया पर चेहरा चमकाने वाले दानवीर का पड़ोसी अगर अपने बच्चे के इलाज के लिए पांच दस हजार कर्ज मांग दे तो 72 गो बहाना बना लेते हैं.!
अपलोगो से विनती है कि मदद करना ही है तो पहले अपने गांव, टोला, मोहल्ला, पड़ोसी और अपने रिश्तेदारों की मदद कीजिए.!