SD24 News Network
सीना चीर कर रख देंगे संत के आखिरी शब्द – कातिलों को तबाह कर ऐ खुदा
मुंबई : पालघर में हुए दो संतो और उनके ड्राईवर की हायता के बाद कठोर कलेजे भी पसीज गए है । ऐसी हत्याएं पहले भी हो चुकी है । मरने वाले और मारने वालों का धर्म अलग था । लेकिन इस ह्त्या में महाराष्ट्र के गृहमंत्री के अनुसार मारने वाले और मरने वाले एक ही धर्म के थे । फिरभी किसी एक को दया नाह आई और इसमें राजनीति भी घुसेड़ी गयी । ह्त्या के बाद मुसलमानों को निशाना बनाया गया, देशभर से मारने काटने की धमकियां आने लगी, कुछ देर बाद हत्यारे NCP के सदस्य बताए गए, और कुछ देर बाद हत्यारों को कमुनिस्ट बताया गया । हद तो तब हो गयी रात को आरोपी बीजेपी के कार्यकर्ता होने की खबर आते ही सारा माहौल शांत हो गया । दुखद घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज वायरल हो रहा है । वाकई एक बहुत गहरा दुःख देगा
इस मुसकुराहट पर तो बड़े से बड़े जालिम की तलवार कांप जाती
हो सकता है भीड़ से कोई आदमी निकला हो और बोला हो कि अब मत मारो, ये सुन कर बुजुर्ग संत ने दया के लिये उन जालिमो की तरफ देख कर मुसकुरा दिये हों कि शायद तरस आजाये, हंसते हुए ये कह रहे हों कि बेटा मै संत हूं,चोर नही हूं, मुझे छोड़ दो बेटा, इतना मार लिये कोई बात नही गलतफहमी मे गलती हो गयी है, मै तुम सबको माफ कर दूंगा, ईश्वर से तुम सबके भलाई की दुआ करूंगा, छोड़ दो बेटा, मै संत हूं, सूरत जा रहा हूं ।
या ऐसा होगा कि दरिंदे मार मार कर थक कर कुछ देर के लिये रुक गये हों, और संत को लगा होगा कि शायद अब नही मारेंगे, इस लिये अपने ही कातिलों की तरफ प्रेम से देख कर मुसकुरा दिये होंगे, मगर पागल दरिंदों मे दया कहां, तरस कहां, उनको तो संत का गिड़गिड़ाना और एनर्जी दे रहा था, इस मुसकुराते चेहरे पर भी जरा सा प्रेम न आया और फिर,,
-निहाल खान
———————————
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
——————————–