सिखों ने सड़क पर लगाया Oxygen का लंगर ।। बचाई 200 लोगों की जान ।

गुरुद्वारा साहिब : सड़क पर Oxygen का लंगर लगाकर बचाई 200 लोगों की जान ।

SD24 News Network
– 
सिखों ने सड़क पर लगाया Oxygen का लंगर ।। बचाई 200 लोगों की जान ।

नई दिल्ली : भाजपा ने सैंकड़ो बहुमंजिला कार्यालय बनाए, करोड़ों का स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाया, करोड़ों का स्टेडियम बनाया लेकिन एक ढंग का अस्पताल ना बना पाई । इस तरह का इल्जाम बीजेपी पर हमेशा से लगाया जाता है । सोशल मीडिया पर आपको हजारों बुद्धिजीवी मिल जाएंगे यह कहते हुए । लेकिन भक्तों ने उन्हें हल्के में लिया और अब एक-एक करके सबकी आंखे खुल रही है । अब भक्त भी बीजेपी की आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे है ।

देशभर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर बवाल मचा हुआ है । सैंकड़ो लोग ऑक्सीजन के अभाव में अपनी जान से हाथ धो बैठे है । ऐसे में आम लोगों का सरकार और अस्पतालों से विश्वस्त ही उठ चुका है । 

दिल्ली की जनता का जब हस्पतालों से विश्वास उठ गया तो सब इंद्रपुर्म के गुरुद्वारा साहिब की तरफ भागे । वाहा के सेवादारों ने सड़क पर ही ऑक्सीजन का लंगर लगा कर 200 से ज्यादा इंसानों को जान बचा ली । गोदी मीडिया और भक्त लोग तो इन सिखों को अतंकवादी खालिस्तानी कहते नही थकते । अब कहां है गोदी मीडिया अब क्यों नई कोई अंध भकत पूछ रहा के सरदार जी पैसे कहां से आ रहे है । शरम करो भारत वासियों सिख कोम हमेशा सबका साथ देती आयी है । आज तुम लोग उनको पीठ दिखा रहे हो सिर्फ 4 पूंजीपतियों के खातिर । लानत है तुम पर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *