साहेब…. ! लॉकडाउन में घास की सब्जी खाने को मजबूर है यहाँ के लोग.

PHOTO SOURCE AAJ TAK
SD24 News Network
साहेब…. ! लॉकडाउन में घास की सब्जी खाने को मजबूर है यहाँ के लोग
कोरोना वायरस वायरस की वजह से 21 दिन के लॉकडाउन में रोजाना काम करने वाले आदिवासियों की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें घास की सब्जी बनाकर पेट भरना पड़ रहा है. घास चुनकर उससे सब्जी बनाने का वीडियो जब वायरल हुआ और उसकी हकीकत जानी, तब जाकर पता चला कि तीन दिन से यहां घास की सब्जी ही खाई जा रही थी.

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
 आज तक क रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार सुबह-सुबह वायरल हुआ वीडियो जमशेदपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर सोमैया झोपड़ी की अनीता मुंडारी आदिवासी महिला का निकला. पिछले तीन दिनों से घर में अनाज और सब्जी नहीं होने के कारण यह महिला घर के बाहर से घास और पत्तों को चुन-चुनकर सब्जी बना रही है और पानी और भात के साथ खाना खा रही है.



SD24 News Network Network : Box of Knowledge
 इस वीडियो के वायरल होते ही आजतक की टीम उस घर को खोजते हुए पहुंची तो देखा कि यह महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ बैठकर चावल भात के साथ घास की सब्जी खा रही है. दरअसल, जमशेदपुर से सटे सोमैया झोपड़ी इलाके का एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ जिसमें एक महिला घास चुनते हुए और उसकी सब्जी बनाते हुए दिख रही है. वीडियो में दिख रही महिला को तीन घंटे में खोजने के बाद जब टीम उनके घर पहुंची तो देखा महिला खाना खा रही थी.



SD24 News Network Network : Box of Knowledge
 वह महिला आदिवासी भाषा बोलती थी और हिंदी कम जानती थी. आजतक की टीम ने जब वायरल हुआ वीडियो दिखाया तब उसने बताया कि हम तीन दिनों से घास की सब्जी बना कर पानी भात खा रहे हैं. यहां खाने को कुछ नहीं बचा है. कोरोना के कारण हम घर पर ही हैं. हमारे पास वोटर कार्ड और आधार कार्ड है तो लेकिन राशनकार्ड नहीं है.



SD24 News Network Network : Box of Knowledge
 ———————————
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो माहौल, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
 ——————————–



SD24 News Network Network : Box of Knowledge
(सोर्स आज तक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *