साईबर कैफे संचालक ने पत्नी व बच्चे की हत्या कर लगाई फांसी, मिला 7 पेज का सुसाईड नोट

SD24 News Network
कर्ज में डूबे साईबर कैफे संचालक ने पत्नी व बच्चे की हत्या कर लगाई फांसी
घर से मिला 7 पेज का सुसाईड नोट आर्थिक तंगी और कर्ज की बात आई सामने
लखनऊ:/ राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है यहा सेक्टर आई मे रहने वाले एक 40 वर्षीय साईबर कैफे संचालक ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी और तीन साल के मासूम बेटे की ज़हर देकर हत्या करने के बाद अपने कमरे की छत मे लगे पंखे मे लटक कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियो की सूचना पर पहुॅची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया तो पुलिस को वहंा से एक लम्बा चैड़ा सुसाईड नोट बरामद हुआ है जिसमे उसने आत्म हत्या का कारण आर्थिक तंगी और कई बैंको का कर्ज बताया है। पुलिस ने शवो को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि मृतको के घर से 7 पेज का सुसाईड नोट मिला है जिसकी जाॅच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आशियाना इलाके मे के0एल मोदयानी के 40 वर्षीय पुत्र विशाल मोदयानी अपनी 38 वर्षीय पत्नी हिमानी मोदयानी और तीन वर्ष के पुत्र वकुल मोदयानी के साथ आशियाना के सेक्टर आई मे पेट्रोल पम्प के पास रहते थे। विशाल आशियाना मे ही गैलेक्सी साईबर कैफे चालाते थे । शनिवार को उनके पड़ोसियो द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि विशाल मोदियानी ने अपने घर मे आत्महत्या कर ली है पुलिस ने आकर जब उनके घर का दरवाज़ा खोला तो अन्दर विशाल का शव पंखे मे लटक रहा था और उनकी पत्नी हिमानी मोदयानी और मासूम बेटे वकुल मोदयानी का शव कमरे मे पड़ा हुआ था । हिमानी और वकुल के मुंह से झाग निकल रहा था पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया तो पुलिस को मौके से एक सुसाईड नोट भी मिला है। पुलिस ने पति पत्नी और मासूम बच्चे के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस सम्बन्ध मे डीसीपी पूर्वी ने बताया कि मौका-ए-वारदात से 7 पेज का लम्बा चैड़ा एक सुसाईड नोट मिला है जिसमे विशाल ने आर्थिक तंगी और कई बैंको से लोन लिए जाने की बात लिखी है उन्होने बताया कि समझा जारहा है कि आत्महत्या का कारण सुसाईड नोट पर लिखी वजह हो सकती है मामले की जाॅच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक विशाल की आज ही शादी की साल गिराह भी थी शादी की साल गिराह के दिन उसने पत्नी और मासूम बच्चे को मार कर खुद भी फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ऐसा कदम इन्सान तब ही उठाता है जब उसके सामने ज़िन्दगी जीने के सारे रास्ते बन्द हो जाते है। बताया जरहा है कि विशाल कई बैंको से लिए गए कर्ज की किश्ते नही चुका पा रहा था इस लिए वो अक्सर डिपरेशन मे रहता था । साईबर कैफे मे भी घाटा होने की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जाॅच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *