SD24 News Network
सरकारी दुकान पर राशन लेने गए पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या
लॉकडाउन के बीच यूपी के लखीमपुर खीरी में सरकारी गल्ले पर राशन लेने पहुंचे पिता और पुत्र की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले दोनो लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया, उसके बाद गोली चली जिससे मौके पर मौत हो गई ।
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, पुलिस का कहना है कि पुरानी हत्या की रंजिश में यह मर्डर किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवधेश शुक्ला हत्याकांड में मृतक रमेश मुख्य आरोपी था, उसी रंजिश में बदले के तहत यह हत्या की गई है ।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही हैं, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही सच सबके सामने होगा ।