सनसनीखेज : एक ही कुंवे में कूदकर 9 लोगों की आत्महत्या, एक परिवार के 6 लोग

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
सनसनीखेज : एक ही कुंवे में कूदकर 9 लोगों की आत्महत्या, एक परिवार के 6 लोग
लगातार दो दिन तक मिलती रही लाशें, पुलिस ने कुंवे से निकाला पूरा पानी.
एक गाँव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. लगातार दो दिन एक ही गाँव के एक ही कुंवे में दो दिन मृतदेह मिले है. पहले दिन चार और दुसरे दिन पांच. कुंवे में मृतदेह मिलने की घटना तेलंगाना के वारंगल के पास एक गाँव की है जिसमे 6 लोग एक ही परिवार के होने की पुष्टि हुई है.




पुलिस के अहवाल के अनुसार PTI ने दी जानकारी के अनुसार, वारंगल के पास गौरिकुंडा गाँव में थैली सिलाई का काम करने वाले एक 48 वर्षीय व्यक्ति और उसके परिवार के तीन सदस्यों की शव मिले है. अदि दो शवों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. और बहार निकाले गए शवों में एक ही परिवार के छह लोगों के होने की पुष्टि की गयी है. इस तरह की जानकारी वारंगल के पुलिस कमिश्नर व्ही रविन्द्र इन्होने PTI को दी है. गाँव के करीब कुंवे में 48 वर्षीय मजदूर सहित उसकी पत्नी, बेटी और तीन वर्ष के पोते की लाश पानी के ऊपर तैरते दिखाई दी पर स्थानिकों ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंची और चार शवों को कुंवे से बाहर निकाला. दुसरे दिन शुक्रवार को इसी कुवे में दोबारा शव तैरते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस द्वारा कुंवे का पूरा पानी निकाला गया पानी निकालने के बाद लोगों के पैरों टेल जमीं खिसक गयी. क्यूंकि दुसरे दिन भी उसी कुंवे में 5 और लाशें मिली.




कुंवे में मिले शवों में एक शव 48 वर्षीय मजदूर के मित्र का है. उक्त मजदूर ने थैलियाँ सिलाई का काम है कहकर उसे अपने घर बुलाया था. ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है की, अदि दो शव उनके है जो 48 वर्षीय व्यक्ति के घर रहकर ही सिलाई का काम करते थे. खबर PTI का हवाला देते हुए आपला महानगर इस अखबार के मराठी वेब पोर्टल द्वारा प्रकाशित की गयी है. इस घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. शवों के प्रथम परीक्षण में उनके शारीर पर कहीं कोई जख्म के निशाँ ना मिलने के कारण यह आत्महत्या का प्रकार होने का अंदाजा व्यक्त किया जा रहा है. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *