शेर शाह सूरी औऱ हुमायूं के बीच जंग ।। हुआ ऐसा अंजाम ….

Mughal Saltanat ।। शेर शाह सूरी औऱ हुमायूं के बीच जंग ।।

SD24 News Network – Mughal Saltanat ।। शेर शाह सूरी औऱ हुमायूं के बीच जंग ।। 

आज ही के दिन 17 मई 1540 को बिलग्राम का युद्ध शेर शाह सूरी और मुग़ल बादशाह हुमायूं के बीच लड़ा गया। इसे कन्नोज का युद्ध भी कहते है जहाँ जंग लड़ी गयी वो जगह अब हरदोई में आती है।

1539 में चौसा की जंग के बाद हुमायूं और शेरशाह सूरी के बीच दूसरी जंग थी। दिल्ली पर क़ब्ज़ा करने के लिए शेरशाह सूरी की सेना बिहार से दिल्ली की तरफ बढ़ रही थी अफ़ग़ान सेना बनारस इलाहाबाद पार करते हुए कन्नोज पहुचीं वहां मुग़ल सेना भी हुमायूं को रोकने के लिये पहुच चुकी थी।

दोनो सेना ने बिलग्राम में पड़ाव डाला और क़रीब एक महीने तक कोई हमला नही हुई दोनो एक दूसरे के पहले हमला करने का इंतज़ार करते रहे। वक़्त लम्बा खिंचता देख मुग़ल सेना की एक 3000 सैनिकों की अफ़ग़ान टुकड़ी ने हुमायूं का साथ छोड़ दिया। हुमायूं एक सैन्य कमांडर बक्श खान भी शेर शाह सूरी के साथ मिल गया। सेना बिखरती देख हुमायूं ने शेरशाह पर हमला कर दिया जिसमें हुमायूं को बुरी हार का सामना करना पड़ा और दिल्ली पर फिर से अफ़ग़ानों का राज हो गया। 

हुमायूं के पास अब कोई राज्य नही बचा था दिल्ली छोड़कर सिंध चला गया, तक़रीबन15 साल तक एक आम इंसान की तरह ज़िंदगी गुजारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *