SD24 News Network
नई दिल्ली : लंदन में हुए एक रिसर्च के अनुसार सबसे ज्यादा दान देने वाली कौम मुसलमान है यह पता चला । और यह कौम हमेशा से सबसे ज्यादा दान देने वाली साबित होती गई । कब भी देश दुनिया मे कोई आपदा आती है मुसलमान सबसे पहले मदद के लिके आगे आते है । कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत मे सबसे ज्यादा निधि देकर फिर दानवीर साबित हुए । उनमे से एक है कभी भक्तो के आलोचनाओं का शिकार हुए शाहरुख खान । देखिए उनके फैन किस तरह से उनकी तारीफ कर रहे है ।
शाहरुख़ खान को गाली देने वाले भक्त अपना थूका हुआ वापस चाट ले क्योंकि उसने इतना दे दिया है कि भक्तों की 7 पीढ़ी सोच भी नहीं सकती है। शाहरुख खान, एक साथ 7 जगह करेगे दान ।
1) डॉक्टरों के लिए 50,000 पीपीई किट : 15-20 करोड
2) मुंबई में 3 लाख परिवारों के लिए रोज खाना : 18-20 करोड़
3) रोटी फाउंडेशन को 55000 लोगों का खर्च उठाऐंगे : 7 करोड़
4) 2500 मजदूरों को रोज शाहरुख खान की रेड चिलीज कंपनो पैसा देंगी : कुल 50 लाख
5) 2000 मरीज को रोज खाना देगी शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन
6) 100 एसिड एटैक लोगों को लाइफटाइम सैलरी देंगे शाहरुख खान
7) प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे और दिल्ली मुख्यमंत्री नारंगी खटमल केजरीवाल और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी राहत कोष में दान करने का एलान किया!
कुल 40 से 50 करोड़ रूपए दान करेंगे
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष को छोड़कर और मरीजों का पैसा छोड़कर!
———————————
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
——————————–
——————————–