विश्व का सबसे छोटा एक वर्षीय आन्दोलनकारी कडाके की सर्दी में – सलाम

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
दिल्ली की सर्दी के बारे में हम अक्सर सुनते पढते है ,
पर इस बार दिल्ली में सर्दी का वो कहर है , के एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज दिल्ली की सर्दी 100 साल में सब से निचले स्तर पर पहोच गयी है ,
पर इतने कड़ाके की सर्दी में भी , दिन रात शाहीन बाग में हमारी माँ , बहने CAA , NRC जैसे काले कानून के खिलाफ डट कर खड़ी है , उनके इस हिम्मत इस जज्बे को आपके सामने बयान कर सकू , ऐसे अल्फ़ाज़ ही मेरे पास नही है …😔 और मैं ही क्या शायद कोई और भी इसे बयान नही कर सकेगा ।
बस सलाम कर सकता हु आपके जज्बे और हिम्मत को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *