“वर्दी तेरे बाप की दी हुई नहीं है” मंत्री के बेटे से बोली कॉन्स्टेबल सुनीता यादव

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
“वर्दी तेरे बाप की दी हुई नहीं है” मंत्री के बेटे से बोली गुजरात की लेडी कॉन्स्टेबल सुनीता यादव, 
रात के समय मंत्रीजी श्री कुमार कानानी का बेटा बाप की गाड़ी लेकर सड़कों पर घूमते हुवे कोविड-19 के प्रतिबंधात्मक हुक्मों को तोड़ रहा था। कर्तव्यनिष्ठ लेडी कॉन्स्टेबल ने उसे रोका तो बदतमीजी पर उतर आया। बाप के मंत्रिपद के नशे में लेडी कॉन्स्टेबल को 365 दिन वहीं खड़े होने की सजा की बात करने लगा। लेडी कॉन्स्टेबल ने साफ बोल दिया कि, वर्दी कानून की है, तेरे बाप की दी हुई नहीं है। जिस पर कानूनन कार्यवाही की गई।




आला अफसर ने मंत्रीजी के कहने पर इस कॉन्स्टेबल को फोन पर हड़काने लगे तो सुनीता यादव ने माफी मांगने से इनकार करते हुवे इस्तीफा दे दिया। मामला दरअसल ये है कि रात के समय मंत्री कुमार कानानी का बेटा बाप की गाड़ी लेकर सड़कों पर घूमता हुआ कोविड-19 के प्रतिबंधात्मक हुक्मों को तोड़ रहा था। कर्तव्यनिष्ठ लेडी कॉन्स्टेबल ने उसे रोका तो बदतमीजी पर उतर आया।




बाप के मंत्रिपद के नशे में लेडी कॉन्स्टेबल को 365 दिन वहीं खड़े होने की सजा की बात करने लगा। मगर उस चूतिया को नेम प्लेट पर लिखे सरनेम पर गौर नहीं किया, उसके ऐसा कहने पर सुनीता यादव ने बोला कि सुन बे अमीर बाप की बिगड़ी औलाद ये वर्दी कानून की है, तेरे बाप की दी हुई नहीं है, ऑर 365 दिन खड़ा करने की औकात तेरी तो क्या तेरे बाप की भी नहीं है, जिस पर कानूनन कार्यवाही की गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *