वर्ण व्यवस्था की शिकार दलित लड़की से गैंगरेप के बाद………

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
वर्ण व्यवस्था की शिकार दलित लड़की से गैंगरेप के बाद………
Gazhipur-जहां एक तरफ़ पूरा देश को’रोना सं’क्रमण की महामा’री से जू’झ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ़ समाज में ऐसे भी दरिं’दे हैं जो इससे बेपर’वाह अपनी घ’टिया मानसिकता और वह’शी सोच का सुबूत दे रहे है।उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर से आरही एक ख़बर ने पूरे प्रदेश को ही हि’ला कर रख दिया है।घ’टना रात की बताई जा रही है जिसे सुनकर आपका भी क’लेजा द’हल जाएगा की क्या हमारे समाज में ऐसे भी शै’तान हैं जिन्हें देख जा’नवर भी शर्म से पानी पानी हो जाए।सबसे हैरत की बात तो ये है की बेहद श’र्मनाक और घृ’णित का’रनामे को अंजाम देने वालों पाँच द’रिंदों में एक आरोपी जज का भतीजा भी बताया जा रहा है।

सूचना के अनुसार ग़ाज़ीपुर के गहमर थाना के बारा गाँव में एक द’लित लड़की मंगलवार की रात के पहर अचा’नक ग़ायब हो जाती है।परिजनों ने अपने स्तर पर काफ़ी खोजबीन की लेकिन लड़की का कुछ पता नही चला।तभी 112 पर ग्रामीणों से ख़बर मिली एक ख़ाली मकान में कोई लड़की मिली है और उसके सा’मूहिक बला’त्कार हुआ है।पी’ड़िता लड़की का एक विडियो भी वाइरल हुआ है जिसमें पी’ड़िता कह रही है की पाँच लड़कों ने उसे अ’गवा किया और फिर उसके साथ बला’त्कार किया है।ग्रामीणों को इसकी ख़बर तब लगी जब ख़ाली पड़े उस बंद मकान के आस पास के लोगों को किसी लड़की के ची’खने चि’ल्लाने की आवाज़ें आयीं तो वो फ़ौरन उस तरफ़ भागे।ग्रामीणों के पहुँचते ही तीन आरोपी तो छत के रास्ते कूद कर भागने में सफल हो गए लेकिन दो आरोपी रंगे हाथ धर लिए गए।तब तक पुलिस भी घ’टनास्थल पर पहुँच गयी और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनो आरो’पियों एवं पी’ड़ित किशोरी को थाने ले गयी।गि’रफ़्तार दोनों आरो’पियों से पूछताछ कर फ़रा’र तीनों आरो’पियों को भी पुलिस दबिश दे कर गिर’फ़्तार कर लिया है।गि’रफ़्तार आ’रोपियों के नाम प्रकाश पांडेय,सोनू राय,सोनू यादव,शिवंशु पांडेय एवं सत्येंद्र चौहान हैं।

बारा गाजीपुर मे दलित लड़की के साथ गैंग रेप
यही आरोपी है पांचों को गांव के लोगों ने पकड़ कर गहमर थाना को सौप दिया है मगर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया। पीड़ित के पिता को FIR न करने की धमकी। @Uppolice क्या ये सच है तो कार्रवाई बताइए? रामराज्य है क्या? pic.twitter.com/xmStLa7B0L

— Prashant Kanojia (@PJkanojia) May 13, 2020

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ग़ाज़ीपुर जनपद के गहमर थाना क्षेत्र में आने वाले बारा गाँव में हुई इस घ’टना की जानकारी उन्हें 112 के माध्यम से प्राप्त हुई थी।पुलिस ने पी’ड़ित द’लित लड़की और उसके परिवार वालों का बयान दर्ज किया है।पी’ड़िता और उसके परिवार वालों के द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार इन पाँच आरो’पियों के साथ साथ कुछ सं’दिग़धों को भी हि’रासत में लेकर पुछताछ शुरू कर रही है।सबसे चौं’काने वाली बात ये भी सामने आयी है की आ’रोपियों में एक आ’रोपी किसी जज का भतीजा भी बताया जा रहा है जिसकी वजह से पी’ड़ित लड़की के पिता को एफआईआर ना करने की भी ध’मकी दी जा रही है एवं पुलिस पर काफ़ी दबाव बनाया जा रहा है।पुलिस मामले को रफ़ा दफ़ा करने की भी कोशिश कर रही है।अब देखने वाली बात होगी की द’लित लड़की को न्याय मिल पाता है या फिर ये बेहद श’र्मनाक घ’टना को अंजाम देने वाले द’रिंदे ऊँची पहुँच की वजह से आज़ाद छोड़ दिए जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *