लोहिया और मुलायम के समाजवाद पर खिल रहा भाजपा का कमल -शहनवाज आलम

लोहिया और मुलायम के समाजवाद पर खिल रहा भाजपा का कमल

SD24 News Network
– सैफई परिवार के सदस्य खुलकर भाजपा के लिए मैदान में लोहिया और मुलायम के समाजवाद पर खिल रहा भाजपा का कमल ।

सैफई परिवार की बहू अपर्णा यादव के खुल कर योगी जी का गुणगान करने के बाद और Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब बेटी संध्या यादव भाजपा के टिकट पर मैनपुरी से ज़िला पंचायत चुनाव लड़ने जा रही हैं ।
CBI / ED के केस दबाने के बदले सपा करवा रही है यादव वोटों का ट्रांसफर । विधान सभा चुनाव तक सैफई परिवार के और सदस्यों की भी भाजपा में जाने की संभावना । उत्तर प्रदेश का वोटर हो जाए सावधान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *