Photo credit zee news |
SD24 News Network –
लेडी प्रिंसिपल की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा Class3 का बच्चा
अमूमन जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो डांटना और पीटना बहुत आम बात थी, लेकिन अब कोर्ट-कोर्ट और थाना सब होगा। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सामने आया है। जहां स्कूल प्राचार्य की पिटाई से परेशान बच्चा कोतवाली पहुंचा. बच्चे ने प्रधानाध्यापिका के बारे में पुलिस चाचा से शिकायत की। आइए बताते हैं पूरा मामला।
दरअसल, एक बच्चे की हत्या करना अपराध की श्रेणी में आता है, शायद यह बात स्कूल की महिला प्रधानाचार्य को नहीं पता थी. आपको बता दें कि यह मामला आजमगढ़ जिले के एक नामी निजी स्कूल का है. जहां प्राचार्य की शिकायत पर महिला कोतवाली पहुंची। आरोप है कि महिला प्राचार्य ने न केवल तीसरी कक्षा की छात्रा को मारा, बल्कि बोरे से उसके बाल भी काट दिए. यह आरोप पीड़ित छात्रा ने लगाया है. इस घटना के बाद रोता हुआ बच्चा परिवार सहित कोतवाली में पुलिस चाचा से शिकायत करने पहुंचा.
आपको बता दें कि मामला आजमगढ़ कोतवाली अंतर्गत शहर के एक निजी स्कूल का है. जहां प्रिंसिपल मैडम ने बच्चे को इसलिए सजा दी क्योंकि एक छात्र ने बच्चे पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया था. गाली-गलौज की बात सुनते ही प्राचार्य ने बच्चे को पीटना शुरू कर दिया। प्रिंसिपल ने वहीं बच्चे को सजा दी।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बच्चे के हाथ पर कई जगह चोट के निशान हैं. इस संबंध में बच्चा परिवार सहित शिकायत करने कोतवाली पहुंचा। जहां कोतवाली परिसर में बच्चे ने खुद पुलिस चाचा को घटना की जानकारी दी. बच्चे ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसके बाल काटे और दीवार से सिर मारकर उसे बुरी तरह पीटा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।